IRB Infra Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

आज हम इस लेख में भारत के बहुत बड़े इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी IRB Infra Share Price Target के बारे में बताने वाले हैं | यह कंपनी रोड बनाने के क्षेत्र में अपना काम करती है | इन्होंने बहुत बड़े एक्सप्रेसवे और हाईवे जैसी प्रोजेक्ट पर काम किया है | सिर्फ 25 साल पुराने इस कंपनी में कुछ भी समय में भारतीय स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है | अभी इसके एक शेर का मूल्य ₹65 के आसपास बताई जा रहा है |

पिछले 3 सालों में इस कंपनी में 1.39% का ग्रोथ देखने को मिला है | आपको बता दें की भारत सरकार रोड बनाने के कम पर ज्यादा जोड़ दे रहे है | इसलिए आने वाले समय में इस कंपनी को और भी जायदा प्रोजेक्ट मिल है | इस लेख में आपको IRB Infra Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030 तक का शेयर प्रेडिक्शन मिलने वाला है |

IRB Infrastructure भारत के बहुत बड़े रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी है | इस कंपनी का स्थापना साल 1998 में हुआ था | जिसका मुख्य काम इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन है| इनके सबसे बड़ी उपलब्धियां में मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे, चित्तौड़गढ़ और गुलाबपुरा सिक्स लाइनिंग प्रोजेक्ट जिसे हम NH79 के नाम से भी जानते हैं, NH65 कैथल राजस्थान हाईवे शामिल है |

कंपनी का नामIRB Infrastructure
हेडक्वार्टरअँधेरी मुंबई
स्थापना1998
प्रोडक्टइंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन
चेयरमैनवीरेन्द्र डी. महेसकर
  • अधिकतम शेयर वैल्यू: 67.60 रूपए
  • न्यूनतम शेयर वैल्यू: 63.70 रूपए
  • 52 हफ़्तों उच्छ प्राइस: 76.55 रूपए
  • 52 हफ़्तों न्यूनतम प्राइस: 24.95 रूपए
  • मार्किट कैप: 39,374 करोड़
  • वॉल्यूम: 373,284,764
  • फेस वैल्यू: 1

ऊपर बताया गया डाटा में आप देख रहे होंगे पिछले 52 हफ्तों में न्यूनतम शेयर वैल्यू 24 रुपए था जबकि अभी का शेयर मूल्य 65.20 रूपए है | इससे आप सो सकते हैं इस कंपनी में पिछले सालों में कितना ज्यादा ग्रोथ किया है | पिछले सालों में किस कंपनी का  शेयर 76 तक पहुंचा था |

Share NamePrice (Rs.)
IRB Infra First Share Price Target75
IRB Infra Second Share Price Target95
Share NamePrice (Rs.)
IRB Infra First Share Price Target110
IRB Infra Second Share Price Target160
Share NamePrice (Rs.)
IRB Infra First Share Price Target180
IRB Infra Second Share Price Target200
Share NamePrice (Rs.)
IRB Infra First Share Price Target400
IRB Infra Second Share Price Target450
Share NamePrice (Rs.)
IRB Infra First Share Price Target650
IRB Infra Second Share Price Target700
Disclaimer दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply