Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030, पूरी जानकरी

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद अदानी पावर के शेयर में 7.55% का वृद्धि देखने को मिला | 5 जून 2024 को यह वृद्धि हुआ जिसके साथ ही अदानी पावर का शेयर 782 रुपए तक पहुंच गया | निवेदक के लिए एक बहुत अच्छी खबर है क्योंकि अदानी पावर पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है |  52 हफ्तों में अदानी पावर का कुछ शेयर प्राइस 895 रुपए रहा था और न्यूनतम शेयर प्राइस 231 रुपए रहा है |  एक्सपर्ट का कहना है अदानी पावर आगे कुछ ही दिनों में 850 रुपए प्रति शेयर का मूल्य छू सकता है | आईए जानते हैं अदानी पावर शेयर का प्राइस आगे कुछ सालों में किस तरह हो सकता है |

अदानी पावर का अधिकतम शेयर प्राइस 2024 में 850 रुपए हो सकता है और न्यूनतम शेयर प्राइस 750 रुपए हो सकता है |

First Share Price TargetRs. 750
Second Share Price TargetRs. 850

जिस तरह का प्रदर्शन अदानी पावर द्वारा किया जा रहा है उसे हिसाब से साल 2025 में अदानी पावर का पहला शेयर टारगेट 870 रुपए और दूसरा टारगेट 950 रुपए हो सकता है |

First Share Price TargetRs. 870
Share Price TargetRs. 950

TATA STEEL SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

ZOMATO SHARE PRICE TARGET IN HINDI 2024, 2025, 2030

अदानी पावर बिजली बनाने के क्षेत्र में काम करती है जिसमें 13650 मेगावाट का बिजली उत्पादन करती है, आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बिजली उत्पादन करने का परियोजना बना रहे हैं | साल 2026 में अदानी पावर का पहला शेयर टारगेट ₹1000 तक और दूसरा शेयर टारगेट 1050 रुपए तक हो सकता है |

First Share Price TargetRs. 1000
Share Price TargetRs. 1050

साल 2028 में अदानी पावर का पहला शेयर टारगेट ₹1300 और दूसरा शेयर टारगेट 1350 रुपए तक हो जाएगा |

First Share Price TargetRs. 1300
Share Price TargetRs. 1350

यदि अदानी पावर का प्रदर्शन इसी प्रकार रहता है तो विश्लेषको के हिसाब से अपनी पावर का 2030 में पहला शेयर टारगेट 1850 रुपए और दूसरा से टारगेट ₹2000 तक पहुंच सकता है |

First Share Price TargetRs. 1850
Share Price TargetRs. 2000

अब बात करते हैं क्या आपको अदानी पावर का शेयर करना चाहिए ? तो मैं आपको बता दूं अदानी पावर काम आती है गवर्नमेंट के साथ बहुत अच्छा संबंध है | उसे हिसाब से देखा जाए तो आने वाले समय में अदानी पावर किस तरह का प्रदर्शन कर रही है वह उसे बरकरार रखने में कामयाब होंगे | जैसा कि आपने तो देखा पिछले 1 सालों में  अदानी का शेर न्यूनतम 235 से 895 तक पहुंच गई | उसे हिसाब से सोच तो अदानी पावर निवेश करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है |

तो इस लेख में हमने अदानी पावर का शेयर आने वाले समय में किस प्रकार रहेगा उसके बारे में जाना | इस कंपनी का बिजनेस अन्य देशों में भी चल रहा है कैसे बांग्लादेश, भूटान, नेपाल | यदि अन्य देशों में भी कंपनी का बिजनेस मजबूत होता है बताने वाले समय में इससे भी ज्यादा का रिटर्न कंपनी अपने निवेशक को देगी | यदि आप अदानी पावर का शेयर करना चाहते हैं तो ग्रो, upstox और Anjel One जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply