(BEL Share Price Target 2024, BEL Share Price Target 2025, BEL Share Price Target 2030, BEL Share Price Target In Hindi)
5 जून 2024 को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी के शेयर में 4.7% का उछाल देखने को मिला | इस उछाल को देखते हुए निवेशकों को इस कंपनी में निवेश करने का मौका मिल गया है | जहां कंपनी का शेयर 260 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खुला था | स्टॉक मार्केट क्लोज होने तक यह शेयर 281 रुपए तक पहुंच गया था | पिछले 52 हफ्तों की बात करें तो इस कंपनी का प्रति शेयर अधिकतम 323 रुपए तक पहुंचा था और न्यूनतम 113.35 रुपए तक रहा था |
199,483 करोड़ मार्केट कैप वाले इस कंपनी में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग होता है | जैसे रडार, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वेपन सिस्टम, एविआेनिक | इस कंपनी द्वारा भारत के रक्षा विभाग में सर्विस दिया जाता है | भारत के तरफ से इस कंपनी को नवरत्नों में शामिल किया गया है | इस लेख में आपको आने वाले कुछ सालों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का शेयर प्राइस कैसा रहेगा उसके बारे में विश्लेषण करने वाले हैं | तो आईए जानते हैं BEL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030 |
BEL Share Price Target 2024
2024 में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट 280 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹300 तक हो सकता है | फिलहाल इस कंपनी का शेयर 272 रुपए पर चल रहा है |
First Share Price Target | Rs.280 |
Second Share Price Target | Rs.300 |
BEL Share Price Target 2025
2025 में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट ₹320 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹350 तक हो सकता है | क्योंकि कुछ सालों में इस कंपनी का नेट इनकम, रिवेन्यू में इजाफा हुआ है |
First Share Price Target | Rs.320 |
Second Share Price Target | Rs.350 |
BEL Share Price Target 2026
इस कंपनी को भारतीय कंपनी कहा जाता है | इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय सरकार की है जो 51.14% है | 2026 में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट ₹360 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹400 तक हो सकता है |
First Share Price Target | Rs.360 |
Second Share Price Target | Rs.400 |
BEL Share Price Target 2028
2026 में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट ₹550 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹600 तक हो सकता है |
First Share Price Target | Rs.550 |
Second Share Price Target | Rs.600 |
ADANI POWER SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030
TATA STEEL SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030
ZOMATO SHARE PRICE TARGET IN HINDI 2024, 2025, 2030
BEL Share Price Target 2030
2026 में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट ₹800 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹850 तक हो सकता है |
First Share Price Target | Rs.800 |
Second Share Price Target | Rs.850 |
तो इस लेख में हमने भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का शेयर प्रिडिक्शन किया | इस लेख में जो भी जानकारी हमने आपको दी है वह अपने रिसर्च और नॉलेज के हिसाब से दी है | हम सभी जानते हैं शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं इसलिए आपको अपने शेयर के बारे में हमेशा अपडेट होनी चाहिए | आपको ध्यान रखनी चाहिए कि शेयर मार्केट के विश्लेषण एवं एक्सपर्ट स्टॉक मार्केट के बारे में क्या राय देते हैं | क्योंकि वह लोग काफी अनुभवी होते हैं और काफी दिनों से स्टॉक मार्केट में काम कर रहे होते हैं | इसलिए आप उनके राय को अवश्य सुने और उस हिसाब से मार्केट में अपना पैसा लगाये |
Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |