HDFC Life Insurance Share Price Target 2024, 2025, 2026 और 2030, की पुरी जानकारी

एचडीएफसी लाइफ का शेयर में पिछले कुछ महीनो से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है | दिसंबर 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹710 प्रति शेयर के हिसाब से बढ़ चुका था | जो इस कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का सबसे उच्च शेयर प्राइस है | लेकिन पिछले कुछ महीनो में इसके शेयर मूल्य में गिरावट देखने को मिल रहा है | यह शेयर 555 रुपए का हो चुका है | 

6 जून को इसके शेयर में 0.60% का उछाल देखने को मिला | पिछले 52 हफ्तों की बात किया जाए तो एचडीएफसी लाइफ का शेर 500 से 700 के बीच में ही रहा है | तो हम कह सकते हैं एचडीएफसी लाइव लाइक शेयर अपने निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं | क्योंकि पिछले 52 हफ्तों में एचडीएफसी लाइफ का न्यूनतम शेयर प्राइस 511 रुपए रहा था |

जिस तरह का प्रदर्शन फिलहाल यह कंपनी शेयर मार्केट में कर रहे हैं उसे हिसाब से एचडीएफसी का साल 2024 में पहला टारगेट 580 रुपए और दूसरा टारगेट ₹600 हो सकता है |

First Share Price TargetRs.580
Second Share Price TargetRs.600

साल 2025 में एचडीएफसी लाइफ का पहला टारगेट प्राइस सारे ₹750 और दूसरा टारगेट प्राइस ₹800 हो सकता है | क्योंकि एचडीएफसी लाइफ साल 2023 में 700 का आंकड़ा छू चुकी है |  जिस तरह से एचडीएफसी लाइफ स्टॉक मार्केट में अपना प्रदर्शन करते आ रही है | उनके लिए यह प्राइस चुनाव कुछ ज्यादा मुश्किल नहीं होगा |

First Share Price TargetRs.750
Second Share Price TargetRs.800

ADANI POWER SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

TATA STEEL SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

ZOMATO SHARE PRICE TARGET IN HINDI 2024, 2025, 2030

इस कंपनी का अपने बड़ा ब्रांड नेम होने के साथ-साथ, 200 से भी अधिक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट के साथ पार्टनरशिप है | जो इस कंपनी को सशक्त और मजबूत के रूप में शेयर मार्केट में पेश करता है | आने वाले कुछ सालों में यह अपना नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत करने वाला है | जिससे यह अंपने Revenue और  प्रॉफिट दोनों में इजाफा कर पाएंगे और इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दे पाएंगे | साल 2026 में किस कंपनी का पहला शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस ₹900 हो सकता है |

First Share Price TargetRs.850
Second Share Price TargetRs.900

साल 2030 की बात करें यह कंपनी 2800 से 3000 रुपए तक का टारगेट आसानी से छू सकती है |

First Share Price TargetRs.2800
Second Share Price TargetRs.3000

आने वाले समय में एचडीएफसी लाइफ शेयर अपना नेटवर्क मजबूत बनाने के साथ-साथ, अन्य पॉलिसी पर भी काम कर सकती है | इसका फायदा सीधे उनके निवेशकों को होगा, एक्सपर्ट का कहना है कंपनी अपना क्वालिटी को सुधारने पर काम कर रही है | इसके लिए वह अपने बिजनेस में नेट टेक्नोलॉजी और पार्टनरशिप को भी जोड़ने का काम करने जा रही है | एचडीएफसी लाइफ अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिससे हम सभी लोग अवगत हैं |

119,431 करोड़ मार्केट कैप वाली किस कंपनी में लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं | अपने पिछले 1 सालों में इस कंपनी का डाटा देखा होगा | इनका शेयर प्राइस पिछले 1 साल में 500 से 700 के बीच में रहा था | यह कंपनी अपने पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी लेट रहते हैं | लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत तरह के कैंपेन का भी आरंभ करते हैं | यही कारण है कि लोगों को एचडीएफसी लाइफ के बारे में जानकारी होती है | सभी चीजों को देखते हुए लग रहा है आने वाले समय में यह कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी |

इस लेख में लिखे जो भी बातें हैं हमने आपको अपने अनुभव और नॉलेज के हिसाब से दी है | ऐसा नहीं है की एचडीएफसी का share कभी नीचे नहीं जाएगा | लोगों को यह आवश्य पता होनी चाहिए कि शेयर मार्केट कभी भी ऊपर जा सकती है और कभी भी नीचे आ सकती हैं | आपको धैर्य एवं अनुभव के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए | यदि आपके पास सही जानकारी नहीं है तो किसी एक्सपर्ट की सलाह लें |

Leave a Reply