4GB RAM और 3000mAh बैटरी बैटरी के साथ आ गया नोकिया का शानदार स्मार्ट फ़ोन Nokia C12 Pro

Nokia C12 Pro: नोकिया का बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन लॉन्च हो चुका है | इस फोन में आपको 2GB कर रहा है और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है | इस फोन के लॉन्च होते हैं भारत में कम बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन को कंपटीशन मिल रहा है | अल्लाह की कुछ सालो से नोकिया का भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है | ऐसा माना जा रहा है की एक बार फिर से उनकी अपना मार्केट बनाने में लगे हुए हैं | नोकिया द्वारा लांच किए गए कुछ ऐसे फोन मार्केट में आए हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है | नोकिया का नया फोन Nokia C12 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें शानदार फीचर्स और प्रोसेसर दिया गया है |

इस फोन को 2GB, 3GB और 4GB RAM के साथ लांच किया गया है | इसके अलावा इसमें आपको 8MP का रीयर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है | इसमें दिए गए फ्रंट कैमरा फ्लैशलाइट के साथ मिलेंगे | इसमें मिलने वाले डिस्प्ले 6.3 इंच का होगा और ऑक्टाकोर Unisoc 9863A1 प्रोसेसर होगा | Nokia C12 Pro में 3000mAh बैटरी 5 वाट के वायर चार्जर के साथ दिया जाता है |

IPHONE 13 प्रो मैक्स को टक्कर देने आ गया REDMI NOTE 14 PRO MAX, जानिए इसका कीमत

फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल फोन का प्राइस ₹6,499 है | यदि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के मदद से  मोबाइल फोन खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाता है | इसके अलावा भी कहीं और ऑफर है जो आप फ्लिपकार्ट का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं | Nokia C12 Pro कुल पांच रंगों में लॉन्च किया गया है इसमें पर्पल मिंट, लाइट मिंट, डार्क cyan और चारकोल रंग शामिल है | 

Nokia C12 Pro रूप से 4G VoLTE, 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करती है | इसके अलावा इसमें आपको 1 साल की वारंटी का भी सुविधा दी गई है | कैमरा, बैट्री, डिस्प्ले और डिजाइन के मामले में इस मोबाइल फोन को 5 में से 3.9 का रेटिंग दिया गया है | जो इस बजट के फोन के हिसाब से काफी शानदार है | 

शानदार कैमरा और लुक के साथ विवो ने लांच किया VIVO T3 5G, कीमत जानकार हैरान हो जायेंगे

JIO ने सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करके धमाल मचा दिया, JIO 5G PHONE 999 रूपए

Leave a Reply