किस लेख में हम भारत के सबसे बड़े बैंक का शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करने वाले हैं | लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद शेयर मार्केट में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला | लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने अपना दबदबा शेयर मार्केट में कायम रखा है | 3 जून को स्टेट बैंक का शेर ₹829 तक पहुंच चुका था | जो कि पिछले कुछ महीनो के हिसाब से उच्च शेयर प्राइस बताया जा रहा है | 740,698 करो मार्केट कैप वाली इस बैंक में हर कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है | क्योंकि यह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़ा बैंक बन चुका है |
पिछले 52 हफ्तों की बात करें, तो स्टेट बैंक का अधिकतम शेयर प्राइस 912 रुपए तक पहुंच चुका था और न्यूनतम प्राइस 543 तक था | लेकिन जून 2024 में एक बार फिर स्टेट बैंक ने शानदार कमबैक किया है और अपने प्रति शेयर का मूल्य ₹829 तक पहुंच चुके हैं |
Sbi Share Price Target 2024
First Share Price Target | Rs.900 |
Second Share Price Target | Rs.1000 |
भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न तकनीकों पर काम कर रहे हैं जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग | ताकि भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सबसे तेज और स्थान सबसे अच्छा सर्विस दे पाए | जिस तरह से स्टेट बैंक हर एक सेक्टर में अपना कदम बढ़ा रही है, उसे हिसाब से देखा जाए तो साल 2024 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट ₹900 और दूसरा से टारगेट ₹1000 हो सकता है
Sbi Share Price Target 2025
First Share Price Target | Rs.1050 |
Second Share Price Target | Rs.1100 |
यदि भारतीय स्टेट बैंक साल 2025 में अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखते हैं | तो आने वाले साल 2025 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट 1050 रुपए और दूसरा टारगेट 1100 होगा |
Sbi Share Price Target 2026
First Share Price Target | Rs.1200 |
Second Share Price Target | Rs.1250 |
भारतीय स्टेट बैंक कृषि के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ा रहे हैं | जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारतीय स्टेट बैंक अपने रेवेन्यू और बाकी असेट्स को भी बढ़ाने में कामयाब हो पाएगी | यदि उनका रणनीति इसी तरह से काम करता है तो आने वाले समय में साल 2026 का पहला शेयर टारगेट ₹1200 और दूसरा शेयर टारगेट 1250 रुपए हो सकता है |
Sbi Share Price Target 2028
First Share Price Target | Rs.1450 |
Second Share Price Target | Rs.1500 |
RELIANCE POWER SHARE PRICE TARGET 2025, 2026, 2028 और 2030
PAYTM SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 & 2030
इस बैंक द्वारा बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन हेल्थ इंश्योरेंस, ऑटोमोबाइल लोन जैसी सुविधाएं भारतीय नागरिकों को दिया जाता है | बल्कि ज्यादातर भारतीय चाहते हैं कि उन्हें भारतीय स्टेट बैंक से ही लोन मिले | साल 2028 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट सारे ₹1450 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1500 होगा |
Sbi Share Price Target 2030
First Share Price Target | Rs.1850 |
Second Share Price Target | Rs.2000 |
भारतीय स्टेट बैंक का संचालन 35 से भी ज्यादा देशों में चलाया जा रहा है, साल 2030 का किया और भी ज्यादा देशों में अपना सर्विस देना शुरू कर देंगे | 50000 से भी ज्यादा एटीएम चलाने वाले इस बैंक का साल 2030 में पहला शेयर टारगेट 1850 रुपए और दूसरा शेर टारगेट ₹2000 हो सकता है |
यदि आप लंबे समय के लिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं | तो स्टेट बैंक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि इसका संचालन भारतीय गवर्नर द्वारा किया जाता है | भारतीय सरकार का रीड का हड्डी भारतीय स्टेट बैंक को बताया जाता है | जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय स्टेट बैंक काफी सालों से करते आ रहे हैं | यदि उस हिसाब से वह अपना काम करते रहे तो आने वाले समय में वह अपने निर्देशकों को अच्छा रिटर्न देने में कामयाब हो पाएंगे | भारतीय सरकार भी भारतीय स्टेट बैंक को ज्यादा प्रमोट करती है क्योंकि इसका चैन बहुत बड़ा है और यह भारत का सबसे बड़ा बैंकों माना जाता है |
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के शेर को खरीदना चाहते हैं तो आप अपस्टॉक, एंजेल वन, grow जैसे बड़े कंपनियों के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके | उसमें अपना डिमैट अकाउंट बनाएं और अपने जरूरत के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को खरीदे |
Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |