Sbi Share Price Target 2024, 2025, 2026 2028 और 2030

किस लेख में हम भारत के सबसे बड़े बैंक का शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करने वाले हैं | लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद शेयर मार्केट में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला | लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने अपना दबदबा शेयर मार्केट में कायम रखा है | 3 जून को स्टेट बैंक का शेर ₹829 तक पहुंच चुका था | जो कि पिछले कुछ महीनो के हिसाब से उच्च  शेयर प्राइस बताया जा रहा है | 740,698 करो मार्केट कैप वाली इस बैंक में हर कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है | क्योंकि यह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़ा बैंक बन चुका है |

पिछले 52 हफ्तों की बात करें, तो स्टेट बैंक का अधिकतम शेयर प्राइस 912 रुपए तक पहुंच चुका था और न्यूनतम प्राइस 543 तक था | लेकिन जून 2024 में एक बार फिर स्टेट बैंक ने शानदार कमबैक किया है और अपने प्रति शेयर का मूल्य ₹829 तक पहुंच चुके हैं |

First Share Price TargetRs.900
Second Share Price TargetRs.1000

भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न तकनीकों पर काम कर रहे हैं जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग | ताकि भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सबसे तेज और स्थान सबसे अच्छा सर्विस दे पाए | जिस तरह से स्टेट बैंक हर एक सेक्टर में अपना कदम बढ़ा रही है, उसे हिसाब से देखा जाए तो साल 2024 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट ₹900 और दूसरा से टारगेट ₹1000 हो सकता है

First Share Price TargetRs.1050
Second Share Price TargetRs.1100

यदि भारतीय स्टेट बैंक साल 2025 में अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखते हैं | तो आने वाले साल 2025 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट 1050 रुपए और दूसरा टारगेट 1100 होगा |

First Share Price TargetRs.1200
Second Share Price TargetRs.1250

भारतीय स्टेट बैंक कृषि के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ा रहे हैं | जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारतीय स्टेट बैंक अपने रेवेन्यू और बाकी असेट्स को भी बढ़ाने में कामयाब हो पाएगी | यदि उनका रणनीति इसी तरह से काम करता है तो आने वाले समय में साल 2026 का पहला शेयर टारगेट ₹1200 और दूसरा शेयर टारगेट 1250 रुपए हो सकता है |

First Share Price TargetRs.1450
Second Share Price TargetRs.1500

RELIANCE POWER SHARE PRICE TARGET 2025, 2026, 2028 और 2030

PAYTM SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 & 2030

इस बैंक द्वारा बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन हेल्थ इंश्योरेंस, ऑटोमोबाइल लोन जैसी सुविधाएं भारतीय नागरिकों को दिया जाता है | बल्कि ज्यादातर भारतीय चाहते हैं कि उन्हें भारतीय स्टेट बैंक से ही लोन मिले | साल 2028 में भारतीय स्टेट बैंक का पहला शेयर टारगेट सारे ₹1450 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1500 होगा |

First Share Price TargetRs.1850
Second Share Price TargetRs.2000

भारतीय स्टेट बैंक का संचालन 35 से भी ज्यादा देशों में चलाया जा रहा है, साल 2030 का किया और भी ज्यादा देशों में अपना सर्विस देना शुरू कर देंगे | 50000 से भी ज्यादा एटीएम चलाने वाले इस बैंक का साल 2030 में पहला शेयर टारगेट 1850 रुपए और दूसरा शेर टारगेट ₹2000 हो सकता है |

यदि आप लंबे समय के लिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं | तो स्टेट बैंक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि इसका संचालन भारतीय गवर्नर द्वारा किया जाता है | भारतीय सरकार का रीड का हड्डी भारतीय स्टेट बैंक को बताया जाता है | जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय स्टेट बैंक काफी सालों से करते आ रहे हैं | यदि उस हिसाब से वह अपना काम करते रहे तो आने वाले समय में वह अपने निर्देशकों को अच्छा रिटर्न देने में कामयाब हो पाएंगे | भारतीय सरकार भी भारतीय स्टेट बैंक को ज्यादा प्रमोट करती है क्योंकि इसका चैन बहुत बड़ा है और यह भारत का सबसे बड़ा बैंकों माना जाता है |

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के शेर को खरीदना चाहते हैं तो आप अपस्टॉक, एंजेल वन, grow जैसे बड़े कंपनियों के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके | उसमें अपना डिमैट अकाउंट बनाएं और अपने जरूरत के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को खरीदे |

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply