Wipro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027 और 2030, पूरी जानकरी

इस लेख में हम आईटी सेक्टर से जुड़े एक ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने वाले हैं, जो भारत के सबसे बड़े आईटी कंपनियों में से एक है | इस कंपनी द्वारा पिछले कुछ सालों में अपने निवेशों को शानदार रिटर्न देने का काम किया है | किस कंपनी का नाम है Wipro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 | विप्रो के शेयर प्राइस में पिछले कुछ दिनों से अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है | 13 जून 2024 को विप्रो के शेयर में 1.20% का ग्रोथ देखने को मिला है |

इस उछाल के कारण विप्रो का प्रति शेयर प्राइस 482.60 रुपए हो चुका है | इस साल की शुरुआत में विप्रो का शेयर टारगेट अपने पिछले 52 हफ्तों के सबसे उत्तम मूल्य 545 रुपए पर था | लेकिन कुछ महीनो में थोड़ा बहुत गिरावट देखने को मिला, लेकिन जून के शुरुआत होते ही इस कंपनी ने एक बार फिर से अपनी वापसी की है | अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने का काम कर रही है |

पिछले 52 हफ्तों की बात किया जाए, तो विप्रो का उच्चतम शेयर प्राइस 545 एवं न्यूनतम शेयर प्राइस 329 रुपए रहा है | अभी के समय अनुसार यह कंपनी 485 प्रति शेयर के हिसाब से चल रहा है | यदि इन तीनों डाटा को हम ध्यान से देखें तो हम यह कह सकते हैं यह कंपनी निरंतर अपने निवेशकों के लिए अच्छा काम कर रही हैं | साल 2024 में विप्रो का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹520 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 550 रुपए हो सकता है |

First Share Price TargetRs.520
Second Share Price TargetRs.550

VAKRANGEE SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

BANDHAN BANK SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030, पूरी जानकारी पाए

कंपनी द्वारा अन्य सेक्टर में भी लगातार आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है | विप्रो एक आईटी कंपनी है लेकिन इस कंपनी द्वारा हेल्थ और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी अच्छा काम करने का प्लानिंग किया जा रहा है | इससे इस कंपनी का ग्लोबल मार्केट में भी ग्रंथ बढ़ेगा | आने वाले साल 2025 में  विप्रो का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹600 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 650 रुपए देखने को मिल सकता है |

First Share Price TargetRs.600
Second Share Price TargetRs.650

विप्रो का मार्केट कैप 252,392 करोड़ रुपए है, इस कंपनी ने अपना लिस्टिंग भारत के दोनों स्टॉक मार्केट में करवा चुके हैं | यह नहीं विप्रो न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी अपना लिस्टिंग करवा चुके हैं, इसलिए इस कंपनी का ग्लोबल मार्केट में भी काफी मजबूती के साथ अपना पोजीशन बना रहे हैं | जिसका सीधा फायदा उनके इन्वेस्टर्स को होने वाला है | साल 2026 में विप्रो का पहला शेयर प्राइस टारगेट 750 रुपए एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹800 देखने को मिल सकता है |

First Share Price TargetRs.750
Second Share Price TargetRs.800

पिछले एक वर्षों में 35% प्रमोटर्स की वृद्धि देखने को मिला है | जिससे हम यह कह सकते हैं इस कंपनी द्वारा निरंतर अपने इन्वेस्टरों को अच्छा रिटर्न देने का काम किया जा रहा है | साल 2028 में विप्रो का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1000 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट  ₹1100 तक हो सकता है |

First Share Price TargetRs.1000
Second Share Price TargetRs.1100

जो लोग लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं अर्थात लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच  रहे हैं | उन लोगों के लिए भी  विप्रो बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है | क्योंकि इस कंपनी का जितना बड़ा नेटवर्क एवं मैनेजमेंट टीम है उसे हिसाब से लग रहा है | यह अपने ज्यादातर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचते हैं | साल 2030 तक इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1500 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1600 हो सकता है |

First Share Price TargetRs.1500
Second Share Price TargetRs.1600

आने वाले समय में विप्रो  इंश्योरेंस फील्ड में अपना कारोबार और बढ़ने वाला है | इसके कारण इसमें बहुत सारे इन्वेस्टमेंट कंपनियों का पार्टनरशिप होने वाला है | यदि वह अपने इस प्रोजेक्ट पर कामयाब रहे | तो इस कंपनी का प्रति शेयर प्राइस टारगेट, इस लेख में बताए गए डाटा से भी ज्यादा हो सकता है |

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply