L&T Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

इस आर्टिकल में हम एलएनटी फाइनेंस का शेयर प्रिडिक्शन करने वाले हैं | पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है | 16 जून 2024 की बात है इस कंपनी के शेयर में 3.41% का ग्रोथ देखने को मिला | इसके साथ ही एलएनटी का प्रति शेयर का कीमत 181.87 रुपए हो चुका है |

पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला | बहुत से लोगों को एलएनटी में पैसे लगाने का सपना होगा, क्योंकि यह कंपनी बहुत ही बड़ी कंपनी मानी जाती है | एलएनटी कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ई-कॉमर्स, आईटी सर्विस इत्यादि के साथ-साथ फाइनेंस में भी अपना सर्विस देती है | इस लेख में हम L&T Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030 का प्रेडिक्शन करने वाले हैं | 

1 सालों में इस कंपनी का अधिकतम शेयर प्राइस 183 रुपए तक पहुंचा था और न्यूनतम शेयर प्राइस 103 रुपए तक था | इस डाटा को देखा जाए तो यह कंपनी कुछ ही समय में अपने 1 सालों का उच्च शेयर प्राइस को छू लिया है उसे हिसाब से देखा जाए, तो साल 2024 तक इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 220 रुपए एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 250 रुपए तक हो सकता है |

First Share Price TargetRs.220
Second Share Price TargetRs.250

WIPRO SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027 और 2030

VAKRANGEE SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030

BANDHAN BANK SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 और 2030, पूरी जानकारी पाए

इस तरह से पिछले 1 साल में इस कंपनी ने वापसी की है, उसे हिसाब से लग रहा है आने वाले समय में यह अपने इन्वेस्टरों को बहुत अच्छा रिटर्न देने वाले हैं | अभी तक का एल&टी फाइनेंस का  अधिकतम शेयर प्राइस 198 रुपए रहा है | इसे वह 2024 तक आसानी से पूरा कर सकते हैं | साल 2025 में एल&टी फाइनेंस का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹300 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹320 हो सकता है |

First Share Price TargetRs.300
Second Share Price TargetRs.320

45000 करोड़ से भी अधिक का मार्केट कैप वाली  यह कंपनी भारत के दोनों बड़े स्टॉक मार्केट में अपना नाम लिस्टिंग करवा चुके हैं | यदि आपको एल&टी फाइनेंस में अपना पैसा लगाना है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा, सबसे पहले आप किसी अच्छे एक्सपर्ट से जानकारी ले ले | उसके बाद एल&टी फाइनेंस के बारे में इंटरनेट को अच्छे से रिसर्च कर ले | आप देखने के इस कंपनी ने  किस तरह का प्रदर्शन किया है | साल 2026 तक एल&टी फाइनेंस का पहला शेयर प्राइस टारगेट 350 रुपए एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक हो सकता है |

First Share Price TargetRs.350
Second Share Price TargetRs.400

साल 2028 तक इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 520 रुपए एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 550 रूपए हो सकता है | क्योंकि आने वाले समय में एलएनटी फाइनेंस का बिजनेस देश के कोने-कोने तक फैलने वाला है | आप लोग देखते होंगे एल&टी फाइनेंस भारत देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच चुका है | इसका लक्ष्य आने वाले समय में देश के और भी ग्रामीण इलाकों में अपना सर्विस देने का बन रहा है | यदि वह अपने टारगेट को पूरा कर लेते हैं तो साल 2028 में जो डाटा हमने आपको दिया है वह आसानी से पूरा किया जा सकता है |

First Share Price TargetRs.520
Second Share Price TargetRs.550

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एल&टी फाइनेंस बहुत अच्छा विकल्प बनते जा रहा है | क्योंकि जिस तरह से पिछले 1 सालों में किस कंपनी ने अपने शेयर प्राइस को मेंटेन रखा है | उस हिसाब से लग रहा है साल 2030 तक यह अपना पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹700 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 750 रुपए तक जा सकता है |

First Share Price TargetRs.700
Second Share Price TargetRs.750

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply