Vikash Lifecare Share: सिर्फ 5 रूपए वाली शेयर दे रहा है तगरा रिटर्न्स, सरकार भी कर रही है मदद

Vikash Lifecare share price, Vikash life care patent, About Vikash Life Care, क्यों सरकार मदद कर रही है

7 मार्च को विकाश लाइफकेयर के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है | यह तेजी पिछले 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा है | गुरुवार को इनका शेयर 5.69 से शुरू हुआ और 5.97 पर जाके बंद हुआ | पिछले 1 साल में विकाश लाइफ केयर ने अपने निवेशको को 55 प्रतिशत का रीटर्न दिया है |

यह कंपनी Multi Layered Plastic बनाने का काम करती है | 862 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस कंपनी को साकार भी मदद कर रही है | सरकार के तरफ से विकाश लाइफ केयर को Multi Layered Plastic को बनाने के लिए पेटेंट दिया गया है | क्योकि Multi Layered Plastic का उपयोग खाने वाले पदार्थो को पैकेजिंग के लिए किया जाता है |

गुरुवार को विकाश लाइफ केयर के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है | इस कंपनी के निवेशको को अच्छा फायदा मिला है | पिछले 1 साल में यह कंपनी 55% तक का रीटर्न दिया है | पिछले 1 साल की बात करें तो विकास लाइफ केयर का न्यूनतम 2.70 अधिकतम 8 रूपए रहा है | इस कंपनी ने यह जानकारी साझा किया है की विकास लाइफ केयर को सरकार द्वारा एक पेटेंट हासिल हुई है | यह पेटेंट उन्हें मल्टी लेयर्ड प्लास्टिक रीसाइकलिंग के इन्नोवेटिव प्रोसेस के लिए मिला है |

इन्हें भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024

Vikash Lifecare Share
  • कंपनी का नाम: विकाश लाइफ केयर
  • मार्केट कैप: 862 करोड़
  • न्यूनतम शेयर मूल्य: 2.70 रूपए
  • अधिकत्तम शेयर मूल्य: 8 रूपए
  • फेस वैल्यू: 1
  • वॉल्यूम: 7,330,532 

भारत सरकार की तरफ से विकास लाइफ केयर को एक पेटेंट हासिल हुई है । यह पेटेंट उन्हें 21 फरवरी 2024 को मिली । यह बात विकास लाइफ केयर ने खुद ही अपने निवेशकों के सामने साझा किया है । विकास लाइफ केयर मल्टीलेयर्ड प्लास्टिक बनाने का काम करती है । यह प्लास्टिक खाद्य पदार्थ और पैकेजिंग के लिए उपयोग किया जाता है |

इस पदार्थ का वजन कम होने के कारण काफी ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाता है | यही कारण है कि इस पदार्थ का उपयोग ज्यादा से ज्यादा खाद्य पदार्थ वाले इंडस्ट्री करते हैं । इस पदार्थ में नॉन नॉन टॉक्सिक और गुड बैरियर प्रॉपर्टीज होने के कारण, इसे हेल्दी भी माना जाता है |

Leave a Reply