Vidhwa Punarvivah Yojana Jharkhand 2024: विधवाओं को सरकार देगी 2-2 लाख रूपये

(Vidhwa Punarvivah Yojana Jharkhand 2024, योग्यता, लाभ, राशी, आवेदन प्रक्रिया)

हमारे देश में हमेशा से विधवाओं का जीवन बहुत ही कठिन रहा है । एक समय था जब विधवाओं को सती प्रथा जैसे प्रथाओं का सामना करना पड़ा था | लेकिन अब सती प्रथा तो खत्म हो चुकी है लेकिन समाज में अभी भी विधवाओं को जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल होता है | खासकर ग्रामीण जैसे इलाकों में विधवाओं पर हमेशा से अत्याचार होते आ रहे हैं । ऐसे में झारखंड सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है । जिसका नाम है झारखंड विधवा पुनर्विवाह योजना 2024 | इस योजना के तहत झारखंड राज्य के विधवा महिलाओं को फिर से शादी करने के लिए दो-दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा ।

आज के इस लेख में हम इसी योजना के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं | हम जानेंगे झारखंड विधवा पुनर्विवाह योजना 2024, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें, इस योजना को बनाने का मकशद क्या है, दस्तावेज, योग्यता, लाभ |

देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार ने विधवा महिलाओं को पुनर विवाह करने के लिए किसी योजना का आरंभ किया है | इस योजना के मदद से देश के विधवा औरत के महिलाओं का शक्ति करण बढ़ेगा और उन्हें समाज में अच्छा जीवन जीने का मौका मिलेगी | झारखंड विधवा पुनर विवाह योजना के तहत सरकार विधवा महिलाओं को दो लाख रुपए का राशि प्रदान करने वाली है | इस योजना का आयोजन महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया है |

इन्हें भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024

योजना का नामVidhwa Punarvivah Yojana Jharkhand 2024
राशी2 लाख
आयोजकमहिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग
लाभार्थीझारखण्ड के विधवा महिला
आवेदन प्रक्रिया1 साल के अन्दर आवेदन कारना होगा
लाभविधवा महिला को 2 लाख तक की राशी

झारखंड विधवा पुनर विवाह योजना के लिए झारखंड सरकार ने कुछ नियम और शर्तें जारी की है | जिन्हें इस योजना का लाभ उठाना है उन्हें इन नियम और शर्तों को पूरा करना होगा तभी जाकर वह इस योजना के योग्य होंगे | आईए जानते हैं क्या है नियम और योग्यता:-

  • विधवा महिला का झारखंड निवासी होना अनिवार्य है |
  • विधवा महिला के पास किसी प्रकार का सरकारी नौकरी या फिर पेंशन भारी न हो |
  • महिला का उम्र शादी के योग्य हो |
  • महिला के पास उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र हो |
  • इस योजना के अनुसार 1 साल के भीतर ही आवेदन कारना अनिवार्य है |
Vidhwa Punarvivah Yojana Jharkhand 2024
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डेट ऑफ़ बिर्थ सर्टिफिकेट
  • विवाह का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • पति का डेथ सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता
  • स्व्यं का घोषणा पत्र
  • सबसे पहले बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय जाए |
  • वहां पर जाकर संबंधित अधिकारी से इस योजना का आवेदन फार्म ले |
  • फॉर्म लेने के बाद उसे सावधानी से भरे और जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करें |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा करें |
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपका फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा, यदि आप इस योजना के योग्य होंगे तो आपके अकाउंट में ₹200000 की राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

Conclusion

तो इस लेख में हमने झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के बारे में जाना | पूरे देश में इस तरह का योजना शुरुआत नहीं की गई है | झारखंड ऐसा पहला राज्य है जहां पर विधवाओं को दोबारा शादी करने के लिए ₹200000 तक की राशि प्रदान कर रही है | इस योजना का घोषणा चंपाई सोरेन सरकार द्वारा किया गया है | जिसे महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा |

इस योजना से जुड़े जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं | उसे हमने इस ब्लॉग में वर्णन कर दिया है यदि आपको इस योजना से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछना हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं |

Leave a Reply