Realmi C53:108 मेगापिक्सल वाला रियलमी का सबसे सस्ता फोन

हम सभी जानते हैं रियलमी का कैमरा क्वालिटी कितना अच्छा होता है | मार्केट में जो भी मोबाइल फोन है उन सभी में रियलमी में सबसे शानदार कैमरा देती है | बहुत कम कीमत में यह अपने ग्राहक को अच्छा कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है | Realmi C53 यह कैसी मोबाइल फोन है इसका मूल्य सिर्फ 9699 रुपए हैं लेकिन इसके साथ आपको 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिल जाता है | इस लेख में हम आपको इसी मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले हैं |

Realmi C53

रियलमी के इस मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्पले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 Pixel है | इस मोबाइल फोन को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है | पहले वर्जन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है वहीं दूसरे वर्जन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है | इसके अलावा ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है | इसके अलावा आप इस मोबाइल फोन में 1TB तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी भी लगा सकते |

इस मोबाइल फोन में आपको डबल रियल कैमरा, जो 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का होगा |  इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है | कैमरा से दोनों साइड से  फ्लैशलाइट दिया गया है | जो आपके पिक्चर क्वालिटी एवं वीडियो क्वालिटी को शानदार बनता है | इस मोबाइल के दोनों वर्जन में आपको इसी तरह का कैमरा सेटअप मिलेगा |

अब बात करते हैं भारत में इस मोबाइल फोन का कीमत कितना है?  जैसा कि आपने पहले देखा इस मोबाइल फोन को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है | यदि आप 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदने हैं तो आपको 9699 रुपए लगेंगे | वही 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मोबाइल फोन का कीमत ₹11,999 है |

इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है | इसे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा | इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है | इस मोबाइल फोन की हाइट 167.16 mm, वजन 186 g, डेप्थ 7.99 mm और विड्थ 76.67 mm है |

इस मोबाइल फोन को 1 साल की  मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ दिया जाता है एवं 6 महीने का मोबाइल एसेसरी वारंटी भी दी जाती है | इस मोबाइल फोन को 5 में से 4.1 की रेटिंग प्राप्त है | जो किसी भी मोबाइल के लिए एक अच्छा रेटिंग बताया जाता है |

JIO NEW PLAN 2024: JIO का सभी प्लान 25% तक महंगा हुआ

VIVO V31 PRO 5G SMARTPHONE 2024: 200MP कैमरा के साथ लांच होगा VIVO का यह शानदार मोबाइल फ़ोन

VIVO V26 PRO 5G SMARTPHONE 2024: 200MP कैमरा और 512 GB स्टोरेज के साथ हुआ लांच

ONEPLUS ACE 3 PRO: लांच होने से पहले 2 लाख की रिकॉर्ड बुकिंग, फीचर्स होश उरा देगी

Leave a Reply