Mannpuram Finance: शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट मार्केट के जाने माने एनालिस्ट संजीव भसीन ने यह स्टेटमेंट दिया है, कि लोगों को मणप्पुरम फाइनेंस में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए | बहुत बड़ी बात है क्योंकि संजीव भसीन पिछले 30 सालों से इस फील्ड में काम कर रहे हैं | लोग उनके बताए गए स्टॉक मार्केट एनालिसिस को काफी फॉलो करते हैं | मणप्पुरम फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है जो सोना गिरवी रखकर लोगों को लोन देती है | यह कंपनी पिछले 1 साल में 60 फ़ीसदी रिटर्न दिया है | यदि बात करें इनके पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड का तो मणप्पुरम फाइनेंस 683% रिटर्न दिया है | सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को देते हुए भसीन को लगता है मौजूदा समय में किस कंपनी का हिस्सेदारी पड़ेगी |
संजीव भसीन ने इस स्टॉक को 195 रुपए की टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है | साथ-साथ उन्होंने 165 रुपए की स्टॉप लॉस की भी सलाह दी है | गुरुवार को मणप्पुरम फाइनेंस 172.45 रुपये पर बंद हुआ | पूरे ट्रेडिंग सत्र के दौरान इस कंपनी ने 176.15 रुपये का इंट्राडे हाई और 171.30 रुपये का इंट्राडे लो बनाया |
Mannpuram Finance क्या काम करती है
यह एक एनबीएफसी कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के लोन देती है | जैसे गोल्ड लोन एसएमई लोन, वाहन लोन, होम लोन , बीमा और माइक्रो फाइनेंसिंग लोन | आप जिस भी तरह का लोन लेना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी | फिलहाल यह कंपनी गोल्ड लोन में बहुत अच्छा काम कर रही है | इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में 600% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है | यह कंपनी तीन प्रकार के गोल्ड लोन देती है जैसे मणप्पुरम डोरस्टेप गोल्ड लोन, मणप्पुरम ऑनलाइन गोल्ड लोन और मणप्पुरम गोल्ड लोन |आपको इस कंपनी से गोल्ड लोन लेना है तो आपको जरूरी दस्तावेज और उनके योग्यताओं को पूरा करके ले सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें: कोलिका बेन के पास है RIL का सबसे ज्यादा शेयर, जाने कितना शेयर की मालकिन है
संजीव भसीन इन्वेस्टमेंट करने की सलाह क्यों दे रही है
संजीव भसीन इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि यह कंपनी पिछले 10 सालों में 600% से भी ज्यादा का return दिया है | इस कंपनी का स्टॉक पिछले 6 महीने में का 20% तक बढ़ा है | जबकि पिछले 1 साल में 58 फ़ीसदी तक का रिटर्न दिया है | मौजूदा और आने वाले समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दे रही है | इसे काफी फायदे मंद भी बताया जा रहा है क्योंकि यह कंपनी बहुत ही अच्छा काम कर रही है |
संजीव भसीन कौन है
संदीप भसीन हमारे देश के जाने-माने स्टॉक एनालिस्ट है | इस क्षेत्र में 30 साल से भी ज्यादा का तजुर्बा है | फिलहाल में वह आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर है | वह अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार के बारे में अच्छा जानकारी रखते हैं | लोग उनके स्टेटमेंट और सलाह को काफी फॉलो करते हैं | एक रिपोर्ट के अनुसार उनका कुल संपत्ति 5 करोड़ बताया जा रहा है | उनकी कमाई आईआईएफएल के सिक्योरिटी डायरेक्टर के रूप में होती है |
इन्हें भी पढ़ें:- मणिकांत दास: नौकरी छोर कर लोन लेकर किया बिजनेस, कमाई 10 लाख से भी ज्यादा