Home Loan Tips: 2024 में इन बातों का ध्यान रखे, झट से मिलेगी होम लोन

Home Loan Tips: यदि पति पत्नी दोनों पैसे कमा रहे हैं तो ऐसे में दोनों जॉइंट आवेदन करके लोन ले |

घर खरीदना हमेशा से एक बड़ा फैसला माना जाता है | चाहे आप घर खरीद रहे हो या फिर घर बनवा रहे हो | उसमें बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट लगते हैं | घर एक ऐसी चीज है जिसमें आप जितना चाहे उतना पैसा खर्च कर सकते हैं | शहरों में फ्लैट खरीदने का प्रचलन काफी बढ़ चुका है | इसी तरह के घर ज्यादातर बिकते हैं | लेकिन आजकल मकान या बिल्डिंग भी बिक रही है | वैसे लोग जो किराए के घर पर रहते हैं उनका सपना होता है कि वह अपना फ्लाइट में रहे | लेकिन आमदनी ज्यादा नहीं होने का कारण उनका यह सपना सपना ही रह जाता है | तो वैसे लोगों को होम लोन लेना चाहिए |

इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं | जिसको ध्यान में रखकर आप अपनी मर्जी का होम लोन ले सकते हैं | यह पूरे पूरी आप पर निर्भर हैं कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं या फिर आप कितने रुपए का घर खरीदना चाहते हैं ? उसी हिसाब से बैंक आपका लोन अप्रूव की करता है |

Home Loan Tips: कुछ बड़े फाइनेंस कंपनी के विश्लेशक के अनुसार, होम लोन वैसे लोगों को लेना चाहिए जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो | बैंक भी वैसे लोगों का लोन जल्दी अप्रूव करती है जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है | इसके अलावा और भी कुछ बातें होती है इसको ध्यान में रख कर लोन आसानी से लिया जा सकता है | जिसका जिक्र आगे देखने को मिलेगी |

Home Loan Tips

Credit स्कोर अच्छा रखें

किसी भी लोन के लिए क्रेडिट स्कोर सबसे ज्यादा अहम रखता है | आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आपको लोन लेने में उतना ही ज्यादा आसानी होगी | आपका क्रेडिट स्कोर यह बताता है कि आप लोन चुकता करने में कितना सक्षम है | क्रेडिट स्कोर अच्छा करने के लिए आप पुरानी लोन, बिल का भुगतान करके रख सकते है |

इन्हें भी पढ़ें:- बिहार सरकार बकरी पालन योजना 2024

Long Term के लिए लोन लें

विश्लेषकों का मानना है की होम लोन लंबी अवधि के लिए लेना ही ज्यादा फायदेमंद होता है | लंबी अवधि के लिए लोन लेने से आपका EMI राशि कम होती है | जिससे आपका होम लोन लेने की पात्रता भी बढ़ती है | बैंक के नजर में आप लोन चुकता करने के योग्य बनते हैं | यदि आप कम समय के लिए लोन लेते हैं तो आपका लोन ब्याज दर भी बढ़ जाता है |

Down Payment बढाए

लोन लेते समय अपना डाउन पेमेंट बढ़ाना चाहिए | कोई भी विश्लेषक आपको यह राय देते हैं | इससे होता या है कि आपका लोन राशि  कम होता है | लोन राशि कम होने के कारण बैंक को लगता है कि यह पैसे आवेदक तक जल्द वापस कर देंगे | कुछ विश्लेषण के अनुसार डाउन पेमेंट संपत्ति के कुल खरीद मूल्य का 10 से 20% तक होना चाहिए |

जॉइंट आवेदन करके लोन लें

होम लोन लेते समय सह आवेदक को अवश्य जोड़े | यदि पति पत्नी दोनों पैसे कमा रहे हैं तो ऐसे में दोनों जॉइंट आवेदन करके लोन ले | इससे बैंक के नजर में लोन पानी की पात्रता को बढाती है | जॉइंट आवेदन करने से आपको अधिक से अधिक लोन राशि मिल सकती है | आप चाहे तो अपने घर के किसी और सदस्य को भी जोड़ सकते हैं | जैसे भाई, बहन, माता-पिता | ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति को जोड़ना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है |

Conclusion

दोस्तों बैंक वैसे उधारकर्ता को पसंद करती है जो समय पर लोन चुकता करने में सक्षम होते हैं | जो लोग अधिक पैसे कमाते हैं या जो लोग किसी लोन का भुगतान कर चुके हैं | वैसे लोगों को बैंक आसानी से लोन दे देती है | क्योंकि उनके नजर में वैसे लोग का क्रेडिट अच्छा होता है और भरोसेमंद होता है | लोन लेते वक्त अपने आय के अनुसार होम लोन राशि का तुलना करें | यदि आपका आय होम लोन पूरा करने में सक्षम होता है तभी जाकर लोन के लिए apply करें | यही आपकी सैलरी कम है और आपको होम लोन चाहिए | तो आप साइट बिजनेस करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं | ऐसे में आपका लोन अप्रूव होने का चांसेस बढता हैं |

यदि आपको होम लोन से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछना है | तो हमें कमेंट के द्वारा जरूर पूछे |

Leave a Reply