Srinivas Pallia: इस लेख में हम विप्रो के नए सीईओ और MD श्रीनिवास पल्लिया के बारे में जाने वाले हैं | हाल ही में विप्रो ने अपने टॉप लेवल मैनेजमेंट में परिवर्तन किया है | जिसमें श्रीनिवास पल्लिया को विप्रो के नए सीईओ के साथ-साथ नए एमडी भी नियुक्त किए गए | श्रीनिवास पलिया विप्रो में करीबन 30 सालों से कम कर रहे हैं | इससे पहले वह Americas 1 के सीईओ रह चुके हैं |इस लेख में हम श्रीनिवास पल्लिया के जीवन से जुड़ी सभी जानकारी का उल्लेख करने वाले हैं | जैसे Srinivas Pallia Biography, Career, Personal Life |
Srinivas Pallia (Biography) कौन है ?
पिछले 30 सालों से श्रीनिवास पल्लिया Wipro के लिए कार्य कर रहे हैं | वे साल 1992 में विप्रो से जुड़े थे | हाल ही में उन्होंने अमेरिका 1 के लिए CEO के रूप में काम किया | अमेरिका 1 विप्रो का एक बड़ा बाजार माना जाता है | जिसमें उन्होंने अपने लगन और मेहनत से काफी अच्छा काम किया | जिससे विप्रो का शेयर में काफी बढ़ोतरी हुई | वह प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में विप्रो को ज्वाइन किए थे | इसके बाद वह स्मार्ट बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट और RCTG बिजनेस यूनिट के चीफ एग्जीक्यूटिव भी बने |
नाम | श्रीनिवास पल्लिया |
काम | MD and CEO Of Wipro |
शिक्षा | Masters of Technology |
कॉलेज | Indian Institute of Science |
Srinivas Pallia Personal Life
श्रीनिवास पल्लिया ने अपनी पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस से किया है | इस कॉलेज से उन्होंने मास्टर आफ टेक्नोलॉजी की डिग्री ली है | इसके अलावा अमेरिका के हार्डवेयर यूनिवर्सिटी से ग्लोबल लीडरशिप एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट का कोर्स किए हैं |फिलहाल श्रीनिवास के व्यक्ति का जीवन से जुड़ी और जानकारियां नहीं मिल पाई है | जैसे ही उनके बारे में और पता चलता है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बता देंगे |
इन्हें भी पढ़ें: ISHA NEGI (ऋषभ पंत गर्लफ्रेंड)
Srinivas Pallia Career
श्रीनिवास पल्लिया ने 1992 में विप्रो को ज्वाइन किया था | इस कंपनी में उन्होंने 30 साल से भी अधिक समय बिताया है | हाल ही में विप्रो के तरफ से यह स्टेटमेंट आया है की श्रीनिवास विप्रो के नए CEO और MD होने वाले हैं | श्रीनिवास मौजूद विप्रो के सीईओ और MD Thierry Delaporte को रिप्लेस करने वाले हैं | श्रीनिवास इस कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं | उनके अनुभव और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट को देखते हुए विप्रो ने यह फैसला लिया है |
इन्हें भी पढ़े: GRECIA MUNOZ ने ZOMATO CEO दीपिंदर गोयल से रचाई शादी
Conclusion
दोस्तों आप लोगों को श्रीनिवास के बारे में और भी जानने का मन कर रहा होगा | लेकिन अभी तक श्रीनिवास के जीवन से जुड़े ज्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं है | उन्होंने अभी तक किसी प्रकार का इंटरव्यू नहीं दिया है, जिसमें वह अपने जीवन के बारे में बताएं | जैसे ही उनके बारे में कुछ और पता चलता है हम आपको इसलिए के माध्यम से बता देंगे | उम्मीद करता हूं आपको श्रीनिवास पलिया के बारे में दिए गए जानकारियां अच्छी लगी होगी | आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख को अवश्य शेयर करें |