KTM Duke 390 एक ऐसी गाड़ी है जिसे देश के हर एक युवा पसंद करते हैं | अथवा देश के हर एक युवा वर्ग के व्यक्तियों का पहली पसंद इसी गाड़ी को माना जाता है | इसका डिजाइन, फीचर्स और स्पीड को देखते हुए लोग इस गाड़ी के दीवाने हैं | यह गाड़ी जब भी सड़क पर चलती है लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है |
चंद सेकेंड के भीतर यह गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड छू लेती है | देश के जितने भी राइडर्स हैं वह सभी इस गाड़ी को उसे करना पसंद करते हैं | हालांकि इस गाड़ी का कीमत थोड़ा ज्यादा है | पर इसके डिजाइन और लुक्स को देखकर आपको या नहीं लगेगा कि इसमें हम ज्यादा पैसा लगा रहे हैं | क्योंकि यह गाड़ी पूरा पूरी पैसा वसूल गाड़ी है |
इस लेख में हम आपको KTM Duke 390 से जुड़ी सभी जानकारी का वर्णन करने वाले हैं | जैसे KTM Duke 390 Features, KTM Duke 390 Price, KTM Duke 390 माइलेज | तो आईए जानते हैं क्यों यह गाड़ी देश के तमाम युवा वर्ग को अपना दीवाना बना रहा है |
KTM Duke 390 Price
केटीएम की इस लाजवाब बाइक को भारत में 3.11 लाख रूपए के साथ लांच किया गया है | विभिन्न शहरों में बाइक का कीमत मैं थोड़ा अंतर होता है | बाइक कीमत तो थोड़ी ज्यादा है पर इस बाइक का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखकर आपको जाने लगेगा की आपकी जेब से ज्यादा पैसा जा रहे हैं | आप चाहे तो इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं | यह EMI न्यूनतम ₹10000 से शुरुआत हो सकता है | आपका EMI आपके द्वारा किए गए डाउन पेमेंट पर निर्भर करता है |
इन्हें भी पढ़ें:-
BAJAJ PULSAR N250: भारत में लॉन्च हुआ BAJAJ PULSAR का नया मॉडल, बाइक का लुक आपको दीवाना बना देगा
KTM Duke 390 Features
इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट के साथ-साथ 5 का इंच टीएफटी भी दिया गया है | इसके अलावा टन बाय टर्न नेवीगेशन बटन और बेहतरीन ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं | स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी सुविधा उपलब्ध है जिसे आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं | इस बाइक को सुपर मोटो एब्स के साथ पेश किया गया है | जिसके मदद से आप किसी भी स्पीड में बाइक को कंट्रोल कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें:-श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें
KTM Duke 390 कैसे खरीदें
इस बाइक को खरीदने के लिए आपके नजदीकी KTM के शोरूम में जाकर बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां लेनी होगी | जहां आपको शोरूम के सेल्समैन बाइक खरीदने का सारा प्रक्रिया बताएंगे | लेकिन बाइक खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे बाइक खरीदने के लिए डाउन पेमेंट कितना करना होगा, बाइक खरीदने के बाद EMI कितना बनता है, इस बाइक का फीचर्स क्या है इत्यादि |
KTM Duke 390 का हार्डवेयर
इस बाइक को काफी पावरफुल बनाया गया है | जिसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम जैसे धातु का इस्तेमाल किया गया है | जो बाइक को दमदार लुक देने में मदद करता | इसके अलावा आपको 43 MM Inverted Front Forks, 5-स्टेप रिबाउंड एडजस्टमेंट और प्रीलोड एडजस्टमेंट, डब्ल्यू अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन, पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर भी दिए गए हैं |
KTM Duke 390 का इंजन
इस बाइक में आपको कई सारे नए अपडेट मिलेंगे | इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 399cc Single Cylendar Liquid Cooled मोटर के साथ पेश किया गया है | जो इस बाइक के दमदार होने का प्रमाण है | इसके अलावा अच्छे गियर बॉक्स और 45.3bhp और 39Nm का टोर्क जेनरेट करने में सक्षम है | इसके मदद से भाई कुछ ही सेकंड में 100 से भी ज्यादा का स्पीड पकड़ लेती है |