Mazagon Dock Share Price Target 2025, 2026, 2028 और 2030, पूरी जानकारी

Mazagon Dock भारत के अत्यधिक प्रतिष्टित कंपनियों में से एक माना जाता है | इसका कारन है की यह कंपनी भारत के लिए वारशिप, टैंक और सबमरीन जैसे युद्ध पोत का निर्माण करती है | पिछले 90 वर्षों से यह कंपनी इस क्षेत्र में काम करते आ रहे है | अभी के समय में mazgon डॉक का कुल एसेट $3.6 billion बताया जा रहा है | इस कम्पनी ने अपना नाम शेयर मार्केट में भी लिस्ट करवाया है | पिछले वर्ष के तुलना में इस कंपनी का revenue में 50% का ग्रोथ देखने को मिला है | जिससे उनके शेयर में 11% का ग्रोथ हुआ है |

इस लेख में हम आपको Mazagon Dock Share Price Target 2025, 2026, 2028 और 2030 के बारे में विश्लेष्ण करने वाले है | यदि आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाना और मुनाफा कमाना अच्छा लगता है | तो इस ब्लॉग में लिखे कंटेंट को ठीक से पढ़ें ताकि आपको हेल्प मिल सके है |

साल 2024 में इस शेयर का मूल्य 3,184 रूपए है | 31 मई को इसके शेयर में 3.37% का गिरावट देखने को मिला | लेकिन पिछले 52 हफ्तों की बात करें तो इसक मज़गों डॉक का शेयर मूल्य 3,478 रुपए तक पंहुचा था | उस हिसाब से आने वाले समय में यह शेयर और भी अच्छा कर सकता है |

  • First Share Price Target 2025- Rs.4500
  • Second Share Price Target 2025- Rs.5000

सबमरीन और युद्धपोत जैसे क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने वाला इस कंपनी का शेयर वैल्यू  2026 में कुछ इस प्रकार होगा:-

  • First Share Price Target 2026- Rs.6000
  • Second Share Price Target 2026- Rs.6500

इस कंपनी द्वारा कमर्शियल  शिप बिल्डिंग भी किया जाता है, इसमें पैसेंजर शिप और कार्गो बल्क करियर्स जैसे वाहन शामिल है |  साल 2028 में इस कंपनी का शेयर वैल्यू इस प्रकार हो सकता है:-

  • First Share Price Target 2028- Rs.10500
  • Second Share Price Target 2028 – Rs.11500

64000 करोड़ से भी अधिक मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में शानदार  मुनाफा कमाया है इसके इसके शेर वैल्यू की बात करेंगे तो साल 2030 में इस प्रकार हो सकता है:-

  • First Share Price Target 2030- Rs.13365
  • Second Share Price Target 2030- Rs.15385

31 मई को मैजडॉग के शेयर में थोरा गिरावट देखने को मिला | यह शेयर फ़िलहाल 3184 रूपए के भाव पर चल रहा है | यह भाव दिन प्रतिदिन उपर निचे हो रहा है | कंपनी ने पिछले क्वार्टर के हिसाब से 600 करोड़ से भी जायदा का मुनाफा कमाया है | भारत में शुरक्षा बजट को हमेशा से बढाया जा रहा है | इसलिए आने वाले समय में इस कंपनी द्वारा और भी अच्छा प्रदर्शन करने का उम्मीद है | कंपनी द्वारा यह हैडलाइन दिया गया है की इस कम्पनी ने एक सालों में 103.25% का प्रॉफिट कमाए है |

कंपनी का नामMazagon Dock
वॉल्यूम3,812,467
मार्केट कैप64,219 करोड़
फेस वैल्यू10
हाई प्राइस3,333.90 रूपए
लो प्राइस3,142 रूपए
52 हफ्तों में हाई प्राइस3,478
52 हफ्तों में लो प्राइस737.50

IRB INFRA SHARE PRICE TARGET

BATA SHARE PRICE TARGET 2024 2025, 2026 2028 और 2030

दोस्तों हमने इस लेख में जो भी जानकारियां होती है वह अपने नॉलेज और इंटरनेट पर रिसर्च करके बताया है | फिलहाल जो मार्केट में इस कंपनी द्वारा खबर चल रही है उन सभी को पढ़कर हमने इस जानकारी को आपके लिए पेश किया है | यदि आपको इस लेख में लिखा किसी भी जानकारी से संतुष्टि मिल रही है तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं | हम इसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे |

Leave a Reply