(पशुपालन लोन) गाय भैस खरीदने के लिए लोन Details 2024

हमारे देश में किसान वर्ग के लोगो की संख्या बहूत है | इसलिए हमारे देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है | लोग खेती बारी के लिए पशुओं का इस्तेमाल करते है | लेकिन बहूत से ऐसे लोग होते है जिनके अपने पशु नहीं होते है | वैसे लोगो के लिए सरकार पशुपालन योजना के तहत लोन देती है जिससे उनको गाय, भैस या फीर अन्य पशु खरीदने में मदद मिल सकेगी |

इस लेख में हम आपको इसी योजना से जुड़े जानकारी देने वाले है जैसे गाय भैस खरीदने के लिए कितना राशी मिलेगा, लोन के लिए apply कैसे करें ? जरुरी दस्तावेज, योग्यता इत्यादि | 

पशुपालन लोन से मतलब है वह लोन जो भारतीय राष्ट्रीय बैंकों द्वारा पशु खरीदने, पशुओं का पालन पोषण करने एवं पशुपालन उद्योग को बढ़ाने के लिए जो धनराशि दिया जाता है | इस लोन को लेने के लिए आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सामग्री होनी चाहिए ।

भारतीय किसान पशुपालन के क्षेत्र में हमेशा से आगे रहे हैं | हमारे देश में लोग किसान का मतलब सिर्फ खेती-बाड़ी जानते हैं लेकिन पशुपालन किसान के जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा है । क्योंकि जो लाभ किसान को पशुपालन करने में होते हैं वह खेती बड़ी में नहीं होती है | इसलिए किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी काम करते हैं | पशुपालन करने से दूध, मांस, छाल, घी, मख्खन इत्यादि जैसे व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है |

योजना का नामपशुपालन योजना
ब्याज3 से 4 %
बैंकसभी भारतीय राष्ट्रीय बैंक
देशभारत
अप्लाईऑनलाइन और ऑफलाइन

पशुपालन लोन के लिए निम्न योग्यता चाहिए:-

  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक इस तरह के लोन के लिए योग्य है |
  • भारतीय किसान |
  • निजी कंपनियां
  • एमएसएमई
  • किसान उत्पादक संगठन
  • धारा 8 कंपनियाँ
  • स्वयं सहायता समूह
गाय भैस खरीदने के लिए लोन Details 2024

हमारे देश के जितने भी राष्ट्रीय बैंक है वह सभी पशुपालन लोन देती है | जैसे इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक | इन सभी बैंकों से आप पशुपालन लोन ले सकते हैं | जिसका ब्याज दर 3 से 4% तक का है | इसके लिए आपको सीधे बैंक जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपनी केवाईसी डिटेल देकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा । याद रहे इस तरह के लोन लेने के लिए किसी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है |

गाय भैंस या पशुपालन लोन लेने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा:-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक पर जाये |
  • वहां से आवेदन फॉर्म लें और उसे अछे से भरें |
  • फिर फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने के बाद, KYC के प्रक्रिया को पूरा करना होगा |
  • जैसे ही आपका KYC प्रक्रिया पूरा होता है आप लोन लेने के लिए योग्य हो जाते है |

पशुपालन लोन के लिए आपको निम्न दस्तावेज चाहिए:-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन की लैंड कॉपी
  • एनिमल प्रूफ
  • वोटर आईडी
  • पेन कार्ड
 गाय भैस खरीदने के लिए लोन Details 2024

अब बात करते है पशुपालन के लिए सरकार कितना राशी प्रदान करते है | यह निर्भर आप पर करता है आप कितना बड़ा पशुपालन खोलते है, सरकार ने हर तरह के लोन धन राशी निर्धारित किया है | जितने भी लोग है इस तरह के लोन लेना चाहते है वो निम्न जानकारी को अपनाये :-

  • इस योजना के तहत अधिकतम 1,6000 रूपए तक लोन ले सकते है | जो की गाय भैस खरीदने के लिए काफी है |
  • वही अगर आप एक भैस खरीदना चाहते है तो इसके लिए भी लोन का व्यवस्था है | एक भैस खरीदने पर 40,783 रुपए से 60,249 रुपए तक का लोन मिल सकता है |
  • आप चाहे तो किसी दुसरे पशु के लिए भी लोन ले सकते है | जैसे बकरी, भेद और मुर्गी इत्यादि |
  • सरकार इस इस योजना के तहत जो लोन देती है उसके लिए 3 से 4 % तक का ब्याज लेती है |
  • यह ब्याज दर बाकि लोन से कम है क्योकि यह गरीब और किसान वर्ग के व्यक्ति विशेष से जुड़ा है |

दोस्तों सरकार जितने भी तरह के लोन बनाते है उन सबका उद्देश्य लोगो के आर्थिक सहायता पहुचने का होता है | ताकि गरीब और कमजोर वर्ग के लोग अपनी स्थिति को सधार सके और देश के हालत अच्छा हो सके | इस योजना को बनाने का मकसद भी यही है की लोग पशुपालन के क्षेत्र में आगे बढे और जो लोग पशुपालन के क्षेत्र में है | उन लोगो को अपना व्यवसाय और हालत अच्छा का सके |

पशुपालन योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है इसका ब्याज दर सिर्फ 4% है |  आप चाहे तो छोटे अस्तर से भी  पशुपालन का काम शुरू कर सकते हैं | यदि आप सिर्फ एक भैस खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी लोन का व्यवस्था है एक भैंस खरीदने पर आपको 40000 से 60000 रुपए तक का राशि दिया जाता है | यह लोन किसानों के लिए सबसे फायदेमंद है क्योंकि किसान के खेती वारी से जुड़े होते हैं | उनको पशुपालन का काम बहुत अच्छे से आता है और वह इसका फायदा अच्छे से जानते हैं । इस तरह के लोन लेने के लिए किसी तरह का गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है | यदि आप अन्य पशु जैसे भेड़, बकरी और मुर्गी जैसे पशुओं का पशुपालन करना चाहते हैं | तो इसके लिए भी आप लोन ले सकते हैं | सरकार ने इस योजना के तहत 160000 रूपए तक का लोन राशि मुखिया कर रहे हैं | जिससे किसान वर्ग के लोग बहुत ही आसानी से पशुपालन केंद्र खोल सकते हैं |

Conclusion

तो इस लेख में हमने पशुपालन योजना के बारे में जाना | दोस्तों पशुपालन हमेशा से हमारे देश में व्यवसाय का बहुत ही बड़ा अंग रहा है । अभी भी गरीब वर्ग के लोग पशुपालन करके अपनी रोजी-रोटी चलते हैं | एक समय था जब भारत देश में लोग खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन करने का शौक रखते थे । लेकिन समय के साथ-साथ लोगों के हालात बदले और लोग आधुनिक युग के तरफ चले गए |

लेकिन गांव में अभी भी लोग खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं लेकिन बहुत से लोगों को पशुपालन के लिए लोन के बारे में नहीं पता | इस ब्लॉग को बनाने का मकसद सिर्फ यही था कि लोग इस योजना के बारे में जाने और इसका फायदा उठा सके | यदि आप इस ब्लॉग  को पढ़ रहे हैं तो आप इसकी जानकारी उन सभी को दें जो पशुपालन के क्षेत्र और खेती-बाड़ी के क्षेत्र में है | उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें |

Leave a Reply