Personal Loan Hidden Charge: यदि कोई बैंक आपसे हिडेन चार्ज ले रहा है तो ऐसे करें पता

(Personal Loan Hidden Charge, क्रेडिट चेक फीस, एप्लीकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और ऑर्जिनेट फीस)

आजकल को भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं | क्योंकि यह लोन बहुत ही आसानी से मिल जाती है | बैंक सिबिल स्कोर देखकर लोगों को यह पर्सनल लोन दे देती है | लेकिन क्या आपको पता है पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होती है | यह लोन लोग जल्द से जल्द लेना चाहते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है | जिसे वह नजर अंदाज कर देते हैं और उसे लोन का एमी देते वक्त जब बैंक उनसे एक्स्ट्रा चार्ज मांगती है | तब उन्हें पछताना पड़ता है |

आप जब भी बैंक से पर्सनल लोन ले तो fact शीट को पढ़ लें | करते समय आपको अपनी राशि का पूरा जानकारी हो | इस लेख में हम आपको ऐसी बातें बताने वाले हैं जीसे पढ़ कर आप यह समझ जाएंगे कि मैं आपसे कैसे हिडेन चार्जेस मांगती है |

बैंक से पर्सनल बैंक लेने पर निम्न प्रकार के हिडेन चार्ज लगते है:-

  • क्रेडिट चार्ज फी
  • एप्लीकेशन फी
  • ऑर्जिनेट फीस
  • प्रोसेसिंग फीस
  • प्रीपेमेंट चार्ज
Personal Loan Hidden Charge

क्रेडिट चेक फीस

पर्सनल लोन में यह चार्ज आवेदक से बेवजह लिया जाता है | आप जब भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है | क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के कारण आपका पर्सनल लोन जल्दी अप्रूवल हो जाता है | लेकिन पर्सनल लोन में क्रेडिट स्कोर चेक बेवजह ही जोड़ दिया जाता है इसका भुगतान ग्राहक को करना पड़ता है |

इन्हें भी पढ़ें:- बिहार सरकार बकरी पालन योजना 2024

एप्लीकेशन फीस

वैसे तो सभी बैंक एप्लीकेशन fee नहीं लेती है | लेकिन कुछ ऐसे बैंक के हैं जो आप से एप्लीकेशन fee लेती है | बैंकों द्वारा एप्लीकेशन fee चार्ज करना आम बात है | लेकिन यह चार्ज लेना बिल्कुल ही बेवजह माना जाता है | इसलिए बहुत सारे बैंक यह चार्ज नहीं लेती है | कई बार तो ऐसा होता है की बैंक लोन होने के बाद आपसे एप्लीकेशन fee मांगती है |

इसलिए आप जब भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें इस वक्त सभी चार्ज के बारे में पता कर ले | यदि बैंक लोन देते वक्त किसी तरह का एप्लीकेशन भी नहीं लेती है | तो लोन अप्रूव होने के बाद आप किसी प्रकार का एप्लीकेशन fee ना दे |

ऑर्जिनेट फीस

यह भी एक तरह का प्लान चार्ज होती है | बैंक से लोन लेते वक्त आप यह जरूर पता कर ले की कहानी वह किसी प्रकार का अर्जेंट चार्ज तो नहीं कर रहा | यदि बैंक आपसे अर्जेंट चार्ज कर रहा है तो लोन लेते वक्त ही वह चार्ज दे दे | यही लोन अप्रूव होने के बाद आपसे यह चार्ज किया जाता है तो आप  ना दे |

प्रोसेसिंग फीस

बैंक लोन लेते समय प्रोसेसिंग थी चार्ज करना कोई बड़ी बात नहीं है | किसी भी बैंक द्वारा यह चार्ज किया जाता है | इसलिए आपको बैंक द्वारा प्रोसेसिंग स्कूल लेने पर घबराने की जरूरत नहीं है | सिर्फ आपको ध्यान नहीं रखता है यह चार्ज आप लोन लेते वक्त ही दे  | बैंक द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क 0.5 से लेकर 2.5 प्रतिशत तक होती है।

प्रीपेमेंट चार्ज

कई सारे बैंक प्रीपेमेंट चार्ज नहीं करती है | इसलिए आपको इस तरह के चार्ट से बचना चाहिए | यदि आप इस तरह का चार्ज नहीं देना चाहते हैं  तो ऐसे बैंक को पर्सनल लोन के लिए चुनिए जो प्रीपेमेंट चार्ज नहीं करता हो | बैंक यह चार्ज इसलिए करती है क्योंकि बहुत से लोग जल्दी लोन चुका देते हैं | लोन चुकता करने के लिए जो बैंक द्वारा समय निर्धारित किया गया है | उससे पहले आप लोन को चुका देते हैं तो इसके बदले में वह आपसे फ्री पेमेंट चार्ज करती है |

Conclusion

तो इसलिए में हमने देखा कि कैसे बैंक पर्सनल लोन के लिए विभिन्न प्रकार के चार्ज लेती है | दोस्तों वैसे तो यह चार्ज लेना कोई बड़ी बात नहीं है | क्योंकि ज्यादात्तर बैंक और एनबीएफसी कंपनी लोन के लिए इस तरह का चार्ज लेती है | आपको ध्यान इतना रखना है की बैंक जितनी भी चार्ज हो वह आपको लोन लेते वक्त ही बता दे |

क्योंकि बहुत सारे बैंक शुरुआत में इस तरह का जानकारी ग्राहक को नहीं देती है और बाद में उनसे वसूलते है | ऐसे में ग्राहक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | उम्मीद करता हूं आपको यह ब्लॉक अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं |

Q.1 बैंक लोन में हिडन चार्जेज क्या है?

Ans: हिडेन चार्ज वह राशी होती है जो लोन लेते समय लोन राशी के अलावा बैंक लेती है जैसे क्रेडिट चेक फीस, एप्लीकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और ऑर्जिनेट फीस |

Q.2 पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

Ans: पर्सनल लोन में processing चार्ज एक हिडन चार्ज होती है जो हर बैंक लोन राशी के 0.5 से लेकर 2.5 प्रतिशत के बिच में चार्ज करती है |

Leave a Reply