(Personal Loan Hidden Charge, क्रेडिट चेक फीस, एप्लीकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और ऑर्जिनेट फीस)
आजकल को भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं | क्योंकि यह लोन बहुत ही आसानी से मिल जाती है | बैंक सिबिल स्कोर देखकर लोगों को यह पर्सनल लोन दे देती है | लेकिन क्या आपको पता है पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होती है | यह लोन लोग जल्द से जल्द लेना चाहते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है | जिसे वह नजर अंदाज कर देते हैं और उसे लोन का एमी देते वक्त जब बैंक उनसे एक्स्ट्रा चार्ज मांगती है | तब उन्हें पछताना पड़ता है |
आप जब भी बैंक से पर्सनल लोन ले तो fact शीट को पढ़ लें | करते समय आपको अपनी राशि का पूरा जानकारी हो | इस लेख में हम आपको ऐसी बातें बताने वाले हैं जीसे पढ़ कर आप यह समझ जाएंगे कि मैं आपसे कैसे हिडेन चार्जेस मांगती है |
Personal Loan Hidden Charge
बैंक से पर्सनल बैंक लेने पर निम्न प्रकार के हिडेन चार्ज लगते है:-
- क्रेडिट चार्ज फी
- एप्लीकेशन फी
- ऑर्जिनेट फीस
- प्रोसेसिंग फीस
- प्रीपेमेंट चार्ज
क्रेडिट चेक फीस
पर्सनल लोन में यह चार्ज आवेदक से बेवजह लिया जाता है | आप जब भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है | क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के कारण आपका पर्सनल लोन जल्दी अप्रूवल हो जाता है | लेकिन पर्सनल लोन में क्रेडिट स्कोर चेक बेवजह ही जोड़ दिया जाता है इसका भुगतान ग्राहक को करना पड़ता है |
इन्हें भी पढ़ें:- बिहार सरकार बकरी पालन योजना 2024
एप्लीकेशन फीस
वैसे तो सभी बैंक एप्लीकेशन fee नहीं लेती है | लेकिन कुछ ऐसे बैंक के हैं जो आप से एप्लीकेशन fee लेती है | बैंकों द्वारा एप्लीकेशन fee चार्ज करना आम बात है | लेकिन यह चार्ज लेना बिल्कुल ही बेवजह माना जाता है | इसलिए बहुत सारे बैंक यह चार्ज नहीं लेती है | कई बार तो ऐसा होता है की बैंक लोन होने के बाद आपसे एप्लीकेशन fee मांगती है |
इसलिए आप जब भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें इस वक्त सभी चार्ज के बारे में पता कर ले | यदि बैंक लोन देते वक्त किसी तरह का एप्लीकेशन भी नहीं लेती है | तो लोन अप्रूव होने के बाद आप किसी प्रकार का एप्लीकेशन fee ना दे |
ऑर्जिनेट फीस
यह भी एक तरह का प्लान चार्ज होती है | बैंक से लोन लेते वक्त आप यह जरूर पता कर ले की कहानी वह किसी प्रकार का अर्जेंट चार्ज तो नहीं कर रहा | यदि बैंक आपसे अर्जेंट चार्ज कर रहा है तो लोन लेते वक्त ही वह चार्ज दे दे | यही लोन अप्रूव होने के बाद आपसे यह चार्ज किया जाता है तो आप ना दे |
प्रोसेसिंग फीस
बैंक लोन लेते समय प्रोसेसिंग थी चार्ज करना कोई बड़ी बात नहीं है | किसी भी बैंक द्वारा यह चार्ज किया जाता है | इसलिए आपको बैंक द्वारा प्रोसेसिंग स्कूल लेने पर घबराने की जरूरत नहीं है | सिर्फ आपको ध्यान नहीं रखता है यह चार्ज आप लोन लेते वक्त ही दे | बैंक द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क 0.5 से लेकर 2.5 प्रतिशत तक होती है।
प्रीपेमेंट चार्ज
कई सारे बैंक प्रीपेमेंट चार्ज नहीं करती है | इसलिए आपको इस तरह के चार्ट से बचना चाहिए | यदि आप इस तरह का चार्ज नहीं देना चाहते हैं तो ऐसे बैंक को पर्सनल लोन के लिए चुनिए जो प्रीपेमेंट चार्ज नहीं करता हो | बैंक यह चार्ज इसलिए करती है क्योंकि बहुत से लोग जल्दी लोन चुका देते हैं | लोन चुकता करने के लिए जो बैंक द्वारा समय निर्धारित किया गया है | उससे पहले आप लोन को चुका देते हैं तो इसके बदले में वह आपसे फ्री पेमेंट चार्ज करती है |
Conclusion
तो इसलिए में हमने देखा कि कैसे बैंक पर्सनल लोन के लिए विभिन्न प्रकार के चार्ज लेती है | दोस्तों वैसे तो यह चार्ज लेना कोई बड़ी बात नहीं है | क्योंकि ज्यादात्तर बैंक और एनबीएफसी कंपनी लोन के लिए इस तरह का चार्ज लेती है | आपको ध्यान इतना रखना है की बैंक जितनी भी चार्ज हो वह आपको लोन लेते वक्त ही बता दे |
क्योंकि बहुत सारे बैंक शुरुआत में इस तरह का जानकारी ग्राहक को नहीं देती है और बाद में उनसे वसूलते है | ऐसे में ग्राहक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | उम्मीद करता हूं आपको यह ब्लॉक अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं |
Q.1 बैंक लोन में हिडन चार्जेज क्या है?
Ans: हिडेन चार्ज वह राशी होती है जो लोन लेते समय लोन राशी के अलावा बैंक लेती है जैसे क्रेडिट चेक फीस, एप्लीकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और ऑर्जिनेट फीस |
Q.2 पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?
Ans: पर्सनल लोन में processing चार्ज एक हिडन चार्ज होती है जो हर बैंक लोन राशी के 0.5 से लेकर 2.5 प्रतिशत के बिच में चार्ज करती है |