यदि आप रियलमी का फोन खरीदना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या आप कौन सा मोबाइल फोन ले | तो रियलमी द्वारा एक ऐसा मोबाइल फोन है जो मार्केट में खूब धूम मचा रही है | इस मोबाइल फोन का नाम है Realme C63 5G | यह मोबाइल फोन बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन है इसे कोई भी खरीद सकता है | इस मोबाइल फोन में दिया गया कैमरा और बैटरी इतना ज्यादा अच्छा है कि लोग इस मोबाइल फोन को खरीदने के पीछे पागल है |
Realme C63 5G Full Specification
मार्केट में इस मोबाइल फोन का कुल तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है | जिसमें 4 जीबी, 6 जीबी और 8GB RAM शामिल है | तीनों वेरिएंट्स में आपको 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है | इस मोबाइल फोन को दो कलर में खरीदा जा सकता है जिसमें ग्रीन और गोल्डन कलर शामिल है | इस मोबाइल फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है | इसके अलावा 5000mAH का दमदार बैटरी दिया गया है जिसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर भी मिलता है | इस मोबाइल फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है इसके अलावा सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल दिया गया है | जिसके मदद से आप शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग एवं हाई क्वालिटी सेल्फी फोटो ले सकते हैं |
- Battery: 5000mAH
- Camera: 32MP और 8MP
- Display: 6.6 इंच
- RAM: 4 जीबी, 6 जीबी और 8GB
- Internal Storage: 128 जीबी
- Colour: Forest Green & Gold
Realme C63 5G का प्राइस
जैसा कि मैं आपको पहले भी कहा इस मोबाइल फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है इसलिए इसका प्राइस भी तीन तरह का है | यदि आप 4GB राम के साथ इस मोबाइल फोन को खरीदने हैं तो यह आपको 10,999 रूपए लगेगा | वहीं यदि आप 6 जीबी राम के साथ इस मोबाइल फोन को खरीदने हैं तो इसका प्राइस 11999 रूपए है और इसके टॉप वेरिएंट्स 8GB RAM वाले मोबाइल फोन की कीमत ₹12999 है |
तो इस लेख में हमने उन सभी जानकारी का वर्णन किया है जो की Realme C63 5G से संबंधित है | यदि आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं | इसलिए में दिया गया मोबाइल की कीमत फ्लिपकार्ट के हिसाब से ही दिया गया है | जहां आपको कहीं सारे ऑफर्स भी मिल जाते हैं इसे जानने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर जाना होगा और इस मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी | मुझे उम्मीद है आपको यह एक अच्छा लगा होगा आपने अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं |
Infinix Zero 40 5G: इन्फिनिक्स के जीरो सीरीज फ़ोन जल्द ही होगा लांच
Vivo Y18: 5000 mAh की बैटरी और 50MP के साथ लांच हुआ vivo का यह धांसू फ़ोन