हम सभी जानते हैं रियलमी का कैमरा क्वालिटी कितना अच्छा होता है | मार्केट में जो भी मोबाइल फोन है उन सभी में रियलमी में सबसे शानदार कैमरा देती है | बहुत कम कीमत में यह अपने ग्राहक को अच्छा कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है | Realmi C53 यह कैसी मोबाइल फोन है इसका मूल्य सिर्फ 9699 रुपए हैं लेकिन इसके साथ आपको 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिल जाता है | इस लेख में हम आपको इसी मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले हैं |
Realmi C53 में मिलने वाला Features
रियलमी के इस मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्पले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 Pixel है | इस मोबाइल फोन को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है | पहले वर्जन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है वहीं दूसरे वर्जन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है | इसके अलावा ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है | इसके अलावा आप इस मोबाइल फोन में 1TB तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी भी लगा सकते |
Realmi C53 का कैमरा
इस मोबाइल फोन में आपको डबल रियल कैमरा, जो 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का होगा | इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है | कैमरा से दोनों साइड से फ्लैशलाइट दिया गया है | जो आपके पिक्चर क्वालिटी एवं वीडियो क्वालिटी को शानदार बनता है | इस मोबाइल के दोनों वर्जन में आपको इसी तरह का कैमरा सेटअप मिलेगा |
Realmi C53 का प्राइस
अब बात करते हैं भारत में इस मोबाइल फोन का कीमत कितना है? जैसा कि आपने पहले देखा इस मोबाइल फोन को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है | यदि आप 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदने हैं तो आपको 9699 रुपए लगेंगे | वही 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मोबाइल फोन का कीमत ₹11,999 है |
Realmi C53 का डिजाईन & बैटरी
इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है | इसे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा | इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है | इस मोबाइल फोन की हाइट 167.16 mm, वजन 186 g, डेप्थ 7.99 mm और विड्थ 76.67 mm है |
Realmi C53 का रिव्यु
इस मोबाइल फोन को 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ दिया जाता है एवं 6 महीने का मोबाइल एसेसरी वारंटी भी दी जाती है | इस मोबाइल फोन को 5 में से 4.1 की रेटिंग प्राप्त है | जो किसी भी मोबाइल के लिए एक अच्छा रेटिंग बताया जाता है |
JIO NEW PLAN 2024: JIO का सभी प्लान 25% तक महंगा हुआ
VIVO V31 PRO 5G SMARTPHONE 2024: 200MP कैमरा के साथ लांच होगा VIVO का यह शानदार मोबाइल फ़ोन
VIVO V26 PRO 5G SMARTPHONE 2024: 200MP कैमरा और 512 GB स्टोरेज के साथ हुआ लांच
ONEPLUS ACE 3 PRO: लांच होने से पहले 2 लाख की रिकॉर्ड बुकिंग, फीचर्स होश उरा देगी