Thyrocare Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 और 2030 तक का पूरा जानकारी  

इस लेख में हम भारत के एक बहुत ही बड़े डायग्नोस्टिक एवं प्रीवेंटिव कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी का शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करने वाले है | 24 जुलाई 2024 को इस कंपनी के शेयर प्राइस में बंपर उछाल देखने को मिला | तकरीबन 20% के उछाल के साथ इस कंपनी ने अपने 52 हफ्तों की उच्चतम शेयर प्राइस को छुआ हैं | कंपनी का शेयर 685.60 रुपए पर खुला था | जहां कंपनी ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम शेयर प्राइस 778.70 रुपए प्रति शेयर तक पहुंचा था | मार्केट क्लोज होने तक इस कंपनी का प्रतिशत 765.30 रुपए प्रति शेयर पर जाकर बंद हुआ | यदि आप इस कंपनी के आने वाले कुछ वर्षों में शेयर प्राइस टारगेट को जाना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में एक अनुमानित उत्तर देने वाले हैं | उसे देखकर आप अपने हिसाब से इस कंपनी में पैसा लगा सकते हैं |

थायरोकेयर टेक्नोलॉजी भारत के मल्टीनेशनल डायग्नोस्टिक कंपनी है | इस कंपनी का काम बीमारियों को टेस्ट करना है | इसके लिए वह कस्टमर से ब्लड सैंपल लेते हैं और उसका रिपोर्ट कस्टमर को देते हैं | शुरुआत में यह कंपनी सिर्फ थायराइड टेस्ट करते थे लेकिन फिलहाल या कंपनी फुल 300 से भी ज्यादा टेस्ट करते हैं | क्या कंपनी भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश एवं मेरिट लिस्ट में भी अपना सर्विस देती है | साल 2021 तक इस कंपनी का कुल 1100 से भी ज्यादा आउटलेट एवं कलेक्शन सेंटर था | COVID 19  के समय में इस कंपनी में काफी ज्यादा टेस्ट किया था |

इस कंपनी का स्थापना साल 1996 में किया गया था | इसके संस्थापक भारत के बहुत ही बड़े रिसर्च सेंटर के साइंटिस्ट  A. Velumani ने किया था | फिलहाल कंपनी का अध्यक्ष Rahul Guha है | इन्हीं के अंतर्गत किस कंपनी का संचालन हो रहा है | इस कंपनी का हेड क्वार्टर नवी मुंबई में स्थित है |

  • कंपनी का नाम: Thyrocare Technologies
  • स्थापना: 1996
  • उच्चतम शेयर प्राइस: 1,465 रुपए
  • न्यूनतम शेयर प्राइस: 407.15 रुपए
  • 52 हफ़्तों का उच्चतम शेयर प्राइस: 778.70 रुपए
  • 52 हफ़्तों का न्यूनतम शेयर प्राइस: 506.80 रुपए

साल 2024 में THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹800 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹850 तक हो सकता है |

First Target Price₹800
Second Target Price₹850

SUZLON SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 और 2030 तक का पूरा जानकारी

NTPC SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 और 2030 तक का पूरा जानकारी  

TTML SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 और 2030 तक का पूरा जानकारी 

BSNL SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 और 2030

साल 2025 में THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹900 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹950 तक हो सकता है |

First Target Price₹900
Second Target Price₹950

साल 2026 में THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1000 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1050 तक हो सकता है |

First Target Price₹1000
Second Target Price₹1050

साल 2027 THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1100 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1150 तक हो सकता है |

First Target Price₹1100
Second Target Price₹1150

साल 2028 THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1250 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1350 तक हो सकता है |

First Target Price₹1250
Second Target Price₹1350

साल 2030 में THYROCARE TECHNOLOGIES का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1600 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1700 तक हो सकता है |

First Target Price₹1600
Second Target Price₹1700

तो इस ब्लॉग में हमने Thyrocare Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक शेयर प्राइस प्रिडिक्शन किया है | दोस्तों यह एक अनुमानित उत्तर है क्योंकि शेयर मार्केट में कुछ भी निश्चित समय के लिए नहीं होता | कब किस कंपनी का शेयर प्राइस नीचे आ जाए और ऊपर हो जाए इसका किसी को अंदाजा नहीं होता है | हम अपने नॉलेज एक्सपीरियंस के अनुसार शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं और मुनाफा कमाते हैं | इसी बात को आधार मान कर लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं | यदि इस लेख में लिखा किसी भी बातों से आपको आपत्ति है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply