Top 5 Benefits Of Good Credit Score जिससे आपको लोन आसानी से मिल जाता है और Insurance प्रीमियम जैसे सुविधा भी मिलता है |
अभी के समय में बढ़िया सिबिल स्कोर होना आपको सिर्फ बैंक के नजर में अच्छा ही नहीं बनाता | बल्कि आपको बाकी फाइनेंशियल कंपनियों की नजर में भी अच्छा बनाता है | हम सभी जानते हैं आजकल ज्यादातर ट्रांजैक्शन का काम या फिर पैसे का लेनदेन का काम ऑनलाइन ही किया जाता है | ऐसे में आपका सिविल स्कोर क्या है इन सभी पर बैंक को और फाइनेंशियल कंपनियों का नजर होता है | यदि आपने किसी लोन का EMI सही समय पर पूरा किया है तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है और बैंकों को आप पे ज्यादा भरोसा हो जाता है | जिससे आपको आने वाले समय में लोन जैसे सुविधा आसानी से मिल जाता है |
Top 5 Benefits Of Good Credit Score
बढ़िया क्रेडिट स्कोर होने के बहूत से फायदे है | लेकिन जो 5 सबसे बड़े फायदे है जिससे सभी को मदद मिलता है वो निम्नलिखित है:-
- आसानी से लोन अप्रूवल मिल जाता है
- कम ब्याज पर लोन मिलता है
- क्रेडिट लिमिट बढ़ता है
- ऑफर भी मिलता है
- इंश्योरेंस प्रीमियम मिलता है
इन्हें भी पढ़ें:- ADANI PORTS 2024: गौतम अदानी ने 3350 करोड़ रूपए के मूल्य पर एक और पोर्ट ख़रीदा
आसानी से लोन अप्रूवल मिल जाता है
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देती है | ज्यादातर बैंक चाहती है कि उनके ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 750 से उपर हों | क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाती है | क्रेडिट स्कोर अच्छा होने का एक और फायदा शोपिंग करने में होता है | यदि आप लोन पर कसी प्रोडक्ट को खरीदते है तो अच्छा क्रेडिट स्कोर होने के कारन बड़े ही आसानी से लोन मिल जाता है |
कम ब्याज पर लोन मिलता है
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक आपको कम ब्याज पर लोन देती है | सही क्रेडिट स्कोर होने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है | क्योंकि बैंक को आपसे ज्यादा भरोसा होता है | सही क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक अपना पहला लोन सही समय पर चुकता कर चुके होते हैं | इसलिए बैंक इस तरह के ग्राहक को ढूंढते हैं और उन्हें लोन देना ज्यादा पसंद करते हैं |
इन्हें भी पढ़ें:- PM VISHWAKARMA YOJANA ONLINE APPLY 2024
क्रेडिट लिमिट बढ़ता है
यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं | तो आपने देखा होगा की बैंक आपको सामान्य से अधिक क्रेडिट लिमिट ऑफर करती है | वह इसलिए करती है क्योंकि आपने अपना क्रेडिट स्कोर सही रखा होता है | तो क्रेडिट कार्ड धारकों को इसका भी फायदा मिलता है |
ऑफर भी मिलता है
सही सिविल स्कोर रखने वाले लोगों को बैंक काफी सारे ऑफर्स करती है | जैसे प्रीमियम कार्ड जिसमें आपको कई एक्सक्यूसिव रिवार्ड प्वाइंट्स और बेनिफिट्स मिलते हैं | जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग करने में कर सकते हैं या किसी अन्य कार्य के लिए कर सकते हैं |
इंश्योरेंस प्रीमियम मिलता है
सही क्रेडिट स्कोर इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करने में मदद करती है | यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको कम प्रीमियम में इंश्योरेंस मिल जाता है | इसे आपके खूब सारे पैसे बचते हैं |
Conclusion
तो इस ब्लॉग में हमने देखा की सही (Top 5 Benefits Of Good Credit Score) क्रेडिट स्कोर रखने पर हमें क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं | यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो इसके लिए आपको एक छोटा सा लोन लेना होगा और उसे लोन का EMI सही समय पर चुकता कर दें | जिससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा और बैंक के नजर में आपका विश्वास भी बढ़ेगा | यदि इस ब्लॉग में लिखे किसी जानकारी से आपको आपत्ति है तो हमे कमेंट करके जरूर बता सकते हैं |