Vikash Lifecare share price, Vikash life care patent, About Vikash Life Care, क्यों सरकार मदद कर रही है
7 मार्च को विकाश लाइफकेयर के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है | यह तेजी पिछले 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा है | गुरुवार को इनका शेयर 5.69 से शुरू हुआ और 5.97 पर जाके बंद हुआ | पिछले 1 साल में विकाश लाइफ केयर ने अपने निवेशको को 55 प्रतिशत का रीटर्न दिया है |
यह कंपनी Multi Layered Plastic बनाने का काम करती है | 862 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस कंपनी को साकार भी मदद कर रही है | सरकार के तरफ से विकाश लाइफ केयर को Multi Layered Plastic को बनाने के लिए पेटेंट दिया गया है | क्योकि Multi Layered Plastic का उपयोग खाने वाले पदार्थो को पैकेजिंग के लिए किया जाता है |
Vikash Lifecare Share
गुरुवार को विकाश लाइफ केयर के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है | इस कंपनी के निवेशको को अच्छा फायदा मिला है | पिछले 1 साल में यह कंपनी 55% तक का रीटर्न दिया है | पिछले 1 साल की बात करें तो विकास लाइफ केयर का न्यूनतम 2.70 अधिकतम 8 रूपए रहा है | इस कंपनी ने यह जानकारी साझा किया है की विकास लाइफ केयर को सरकार द्वारा एक पेटेंट हासिल हुई है | यह पेटेंट उन्हें मल्टी लेयर्ड प्लास्टिक रीसाइकलिंग के इन्नोवेटिव प्रोसेस के लिए मिला है |
इन्हें भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024
About Vikash Lifecare Share
- कंपनी का नाम: विकाश लाइफ केयर
- मार्केट कैप: 862 करोड़
- न्यूनतम शेयर मूल्य: 2.70 रूपए
- अधिकत्तम शेयर मूल्य: 8 रूपए
- फेस वैल्यू: 1
- वॉल्यूम: 7,330,532
क्यों सरकार मदद कर रही है ?
भारत सरकार की तरफ से विकास लाइफ केयर को एक पेटेंट हासिल हुई है । यह पेटेंट उन्हें 21 फरवरी 2024 को मिली । यह बात विकास लाइफ केयर ने खुद ही अपने निवेशकों के सामने साझा किया है । विकास लाइफ केयर मल्टीलेयर्ड प्लास्टिक बनाने का काम करती है । यह प्लास्टिक खाद्य पदार्थ और पैकेजिंग के लिए उपयोग किया जाता है |
इस पदार्थ का वजन कम होने के कारण काफी ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाता है | यही कारण है कि इस पदार्थ का उपयोग ज्यादा से ज्यादा खाद्य पदार्थ वाले इंडस्ट्री करते हैं । इस पदार्थ में नॉन नॉन टॉक्सिक और गुड बैरियर प्रॉपर्टीज होने के कारण, इसे हेल्दी भी माना जाता है |