Zomato Share Price: जोमैटो का शेयर में 6.77 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ, जाने Zomato Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2030

Zomato Share Price: भारत की सबसे बड़ी फूड चेन कंपनी में से एक जोमैटो का शेयर प्राइस में 5 जून को काफी उछाल देखने को मिला | लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जोमैटो के शेयर में उछाल मिलना निवेशक के लिए अच्छी खबर है | क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन स्टॉक मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिल रहा था | जहां स्टॉक मार्केट 172 रुपए प्रति शेयर पर खुला था | स्टॉक मार्केट क्लोज होने तक 183.30  प्रति शेयर के हिसाब से बंद हुआ |

पिछले दिन के हिसाब से जोमैटो का शेयर में 6.77 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिला | कंपनी का मार्केट कैप 162,239  करोड़ बताया जा रहा है | 52 हफ्तों में  कंपनी का उच्च स्टॉक 207.20 रुपए प्रति शेयर रहा है वही 52 हफ्तों का न्यूनतम स्टॉक प्राइस 69.60 रुपए प्रति शेयर रहा है | आगे कुछ दिनों में जोमैटो का शेयर प्राइस में इसी हिसाब से ग्रोथ होता है तो इसका शेयर आने वाले कुछ दिनों में 191, 194 और 196 रुपए तक पहुंच सकता है |

2024 में जोमैटो का शेयर प्राइस में वृद्धि कैसा रहेगा इसका आकलन हमने जाना | उस हिसाब से 2025 में जोमैटो शेयर का पहला टारगेट 150 रुपए तक रह सकता है और दूसरा टारगेट 160 हो सकता है | इस कंपनी में होने वाले ग्रंथ का मुख्य कारण है की आने वाले समय में लोग  डिजिटाइजेशन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले हैं |  दिन प्रतिदिन जोमैटो का डिलीवरी सर्विस भारत के अन्य शहरों में भी पहुंचाया जा रहा है |

आने वाले समय में जोमैटो इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी आ जाएंगे | इन्होंने अपना सप्लाई और भी देश में चला रहे हैं जिससे उनके प्राइस में प्रति होने के और भी ज्यादा चांस है | $2.8 billion Asset वाले इस कंपनी साल 2026 में पहला टारगेट 170 रुपए तक रह सकता है और दूसरा टारगेट 185 हो सकता है |

RELIANCE POWER SHARE PRICE TARGET 2025, 2026, 2028 और 2030

PAYTM SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2028 & 2030

इंटरनेशनल मार्केट में जोमैटो के सर्विस को और भी ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है | कंपनी द्वारा अन्य देश में इसके नेटवर्क को मजबूत बनाया जा रहा है, यदि कंपनी द्वारा इस रणनीति को पूरा कर लिया जाता है | तो साल 2028 पहला टारगेट 250 रुपए तक रह सकता है और दूसरा टारगेट 300 हो सकता है |

जोमैटो का सर्विस  भारत के अलावा अन्य 23 देश में चलाया जा रहा है | आने वाले चार से पांच सालों में इसका नेटवर्क बाकी अन्य बड़े देशों में भी चलाया जाएगा | पिछले 1 साल में किस कंपनी का शेर 207 रुपए तक पहुंच गया था | फिलहाल जोमैटो का प्रतिशत 183 रुपए के हिसाब से चल रहा है | साल 2030 पहला टारगेट 480 रुपए तक रह सकता है और दूसरा टारगेट 500 रूपए हो सकता है |

जोमैटो का शेयर खरीदने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है | आप घर बैठे हैं डिमैट अकाउंट बनाकर किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं | जोमैटो का शेयर खरीदने के लिए आपको कंपनियों के एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और उसमें रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करना होगा | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

  1. Upstox
  2. Zerodha
  3. Angelone
  4. OnyMP Trade
  5. MO Investor

अब बात करते हैं क्या आपको जोमैटो का शेयर खरीदना चाहिए या नहीं ? तो मैं आपको बता दूं शेयर खरीदना या ना खरीदना आप पर निर्भर करता है | यदि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो इस तरह का निवेश के बारे में ना सोचे | यदि जोमैटो के शेयर के बारे में बात करें तो पिछले कुछ सालों में यह कंपनी घाटे में चल रही थी | पिछले कुछ समय से कंपनी शानदार वापसी कर रही है और अपने निवेशकों के लिए अच्छा रणनीति तैयार कर रहे हैं | कंपनी में उतार चढाव होते रहते हैं |

यदि आप किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप उसे कंपनी के पिछले कुछ सालों का परफॉर्मेंस चेक कर ले और उसका मैनेजमेंट कैसा है यह पता कर ले | इससे आपको सही जानकारी प्राप्त होगी, ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते |

Disclaimer- दोस्तों मैं कोई SEBI Registered Advisors नहीं हूं! इस  ब्लॉग में लिखे गए जानकारी हम अपनी नॉलेज और एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | हम किसी भी प्रकार के शेयरों का प्रॉफिट और लॉस का जिम्मेदार नहीं है | कृपया आप अपने एडवाइजर से सलाह लेकर ही किसी भी शेयर को खरीदें |

Leave a Reply